डीएनए हिंदी: सौरव गांगुली को लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज में जीत के बाद बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतार कर खुशी जाहिर करते हुए आपने देखा ही होगा. अब कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल की चर्चा हो रही है जिसे बिलकुल लॉर्ड्स की बालकनी की तरह तैयार किया गया है. कोलकाता के गरिया के नवो दुर्गा पूजा पंडाल में लॉर्ड्स बालकनी बनाई है. यहां सौरभ गांगुली नेटवेस्ट सीरीज की ही तरह तिरंगा फहराते नजर आए हैं. बता दें नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने मेन इन ब्लू को शानदार जीत दिलाई थी.
फाइनल में भारत 326 रनों का पीछा कर रहा था. मैच में कई मोड़ आए. अंत में जब जहीर और कैफ ने अंतिम दो रन बनाए, तो भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली थी और तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतार लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी खुशी जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें: Meesho पर ग्राहक ने ऑर्डर किया था ड्रोन कैमरा, पार्सल खोलने पर निकले 10 आलू
West Bengal | BCCI president Sourav Ganguly inaugurated Mitali Sangha community Durga Puja pandal in Kolkata
— ANI (@ANI) September 27, 2022
A temporary structure of Lord's Pavilion was set up adjacent to the pandal for Ganguly from Puja Committee. Iconic Lord's moment is the theme of this puja pandal (27.09) pic.twitter.com/ElAI3Gqdel
बता दें गरिया नव दुर्गा कोलकाता के सबसे अनोखे पूजा पंडालों में से एक है.
कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल अलग अलग थीम पर तैयार किए गए हैं. यहां श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब (Shree Bhoomi Sporting Club) ने इस साल जो पूजा पंडाल तैयार किया है उसकी काफी चर्चा है. 'वेटिकन सिटी' (Vatican City) थीम पर इस तैयार किए गए पंडाल की रौनक देखने लायक है. इस साल बिधाननगर कोलकाता स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब अपने 50 वर्ष पूरे होने का स्वर्ण जयंती समारोह भी मना रहा है.
ये भी पढे़ं: स्पेस में एस्ट्रोनॉट ने किया अनोखा काम, यूजर्स देख कर रह गए हैरान
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अधिकारी सुजीत बोस ने कहा, "श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब इस बार अपना 50 वां साल मना रहा है, इस बार पंडाल का विषय वेटिकन सिटी का सेंट पीटर्स बेसिलिका है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2002 में नहीं, दादा ने 2022 में फहराया 'लॉर्ड्स' पर तिरंगा! यकीन नहीं है तो यहां देखें