डीएनए हिंदी: हवाई जहाज दुर्घटना की खबरें दिल दहला देती हैं लेकिन इस मामले में हवाई जहाज के साथ कुछ ऐसी घटना हो गई जो कि लोगों को हैरान कर गई. अब चलते-चलते अगर गाड़ी या साइकिल का टायर पंचर हो जाए तो...आप रुककर बदल लेंगे लेकिन हवाई जहाज का टायर पंचर नहीं बल्कि कुछ और मुसीबत लेकर आया. प्लेन के हादसे की यह अजीबोगरीब घटना इटली की है. इटली में जब बोइंग 747 ड्रीमलिफ्टर प्लेन टेकऑफ कर रहा था तभी प्लेन के मेन लैंडिंग गेयर में से एक पहिया जमीन पर गिर गया. बोइंग 747 ड्रीमलीफ्टर प्लेन ट्रेवल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बड़े हवाई जहाजों में से एक है. प्लेन के साथ हुए इस हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. प्लेन आराम से टेकऑफ करता है और थोड़ी देर बाद ही इसके पहिए में से धुंआ निकलने लगता है और फिर यह पहिया नीचे गिर जाता है. 

इटली से टेकऑफ करने वाले इस प्लेन को अमेरिका के चार्ल्सटन में लैंड करना था. प्लेन का पहिया निकलने के बाद इसकी लैंडिंग के समय बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि पायलट ने सूझबूझ के साथ इस मामले को संभाला. जब पहिया निकल जाने की बात पायलट को बताई गई तो पायलट ने बड़ी ही सावधानी से इसकी सेफ लैंडिंग करवाई. 

यह भी पढ़ें: आपके हंसने का अंदाज बताएगा कैसी है आपकी पर्सनैलिटी, ये टेस्ट लेना चाहेंगे आप ?

वायरल वीडियो BoardingPass नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है कैप्शन में प्लेन की डिटेल्स के बारे में जानकरी दी गई है. ट्वीट के कैप्शन में लिखी जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार, 11 अक्टूबर की है. विमान से पहिया निकल कर गिरने की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. वायरल वीडियो को ट्विटर पर 1 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें: Viral: एग्जाम में पूछा क्या है शादी ? बच्चे ने लिखा ऐसा जवाब कि सोच में पड़ जाएंगे आप 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Soon after takeoff landing Wheel Falls Off Boeing Aircraft
Short Title
Viral Video: टेकऑफ करते ही निकलकर गिर गया बोइंग विमान का पहिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aircraft Accident
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: टेकऑफ करते ही निकलकर गिर गया बोइंग विमान का पहिया, हो सकता था बड़ा हादसा