सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटा और उसके माता-पिता खाने की टेबल के साथ दिख रहे हैं. दरअसल, ये पोस्ट हार्ट टचिंग इसलिए है क्योंकि एक बेटे ने अपने पापा को उसी होटल में लग्जरी डिनर कराया, जहां उसके पापा कभी चौकीदारी की नौकरी करते थे. सोशल मीडिया पर एक होनहार बेटे की ये मिसाल इतनी वायरल हो रही है कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए.
कौन है वायरल पोस्ट वाला परिवार
वायरल पोस्ट में दिख रहे लड़के का नाम अयान मिश्रा है. अयान ने कभी 'गरीबी ने मुझे उद्यमी बना दिया' जैसे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे थे. अब उन्होंने अपने माता-पिता को दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल आईटीसी में डिनर पर बुलाया. इसी होटल में उनके पिता ने 1995-2000 के बीच चौकीदार की नौकरी की थी.
अयान ने अपने एक्स पर इसे शेयर किया और लिखा- 'मेरे पिता 1995 से 2000 तक आईटीसी दिल्ली के चौकीदार थे; आज मुझे उन्हें वही होटल में डिनर के लिए ले जाने का अवसर मिला.' इसके बाद पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सभी अयान को आशीर्वाद और सराहाना करने लगे.
यह भी पढ़ें - 'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी
Despite all the chaos that abounds in the world today,
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2025
Life STILL is beautiful.
And here’s evidence of that…
👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/NcGaihMUem
आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ
अयान के इस काम की तारीफ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी की. उन्होंने अयान के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- 'आज दुनिया में व्याप्त तमाम अराजकता के बावजूद जिंदगी अब भी खूबसूरत है और इसका यह सबूत है.' बता दें, अयान मिश्रा 'स्पार्क एस्ट्रोनॉमी' और 'एस्त्रोस्केप' के फाउंडर हैं. अब अयान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी खास जगह बना ली है और सभी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. अयान के इस काम ने लोगों का दिल छू लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
25 साल पहले पापा जिस होटल में थे चौकीदार, उसी जगह बेटे ने कराया लग्जरी डिनर, वायरल पोस्ट पर आनंद महिंद्रा ने भी दी प्रतिक्रिया