क्या बच्चे और क्या बूढ़े, जिसे देखो उसपर रील का बुखार चढ़ा हुआ है. रील बनाना गलत नहीं है लेकिन कुछ लोग ऐसा रील बनाते हैं जिसे देख सिर्फ गुस्सा ही आता है. खासकर आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर जो देखते हैं उसी को दोहराने की कोशिश करते हैं भले ही उन्हें उस बात की पूरी और सही जानकारी हो या न हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि बच्चे क्या कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की देखती है कि लड़का मतलब की उसका बॉयफ्रेंड दीवार के पीछे खड़े होकर किसी दूसरी लड़की से बात कर रहा है. इसके बाद वो अपने चेहरे पर हाथ रखते हुए वहां से मुड़कर जाने लगती है. तभी लड़का तुरंत उसके पीछे आता है और उसे लेकर दूसरी लड़की के सामने जाता है. वहां वो देखती है कि वो लड़की किसी दूसरे लड़के से बात कर रही है. इसके बाद वो लड़की अपने कान को पकड़कर उस लड़के के सामने उठक-बैठक करने लगती है और फिर दोनों गले लग जाते हैं. बैकग्राउंड में 'आए हो मेरी जिंदगी में' गाना प्ले हो रहा है. 

Sher bahut gareeb hai uspe phone ki EMI bharne ka pressure hai varna ye dekhne ke baad Sher phone ko tod deta.. 🥹 pic.twitter.com/EqL9NJRmIY

ये भी पढ़ें-कपड़ों के साथ बदल जाता है इस बच्चे की आंखों का कलर, Viral Video देख आपको नहीं होगा यकीन

यूजर ने लिखी ये बात 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @thatmarineguy21 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शेर बहुत गरीब है, उस पर फोन की EMI भरने का प्रेशर है वरना ये देखने के बाद शेर फोन को तोड़ देता.' इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और लाइक भी किया है. साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. लोग ये वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
small girl apologizing to a boy on social media video goes viral users say they will break their phones
Short Title
'EMI भरने का प्रेशर है वरना फोन तोड़ देता', बच्चों का रिलेशनशिप रील सोशल मीडिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

'EMI भरने का प्रेशर है वरना फोन तोड़ देता', बच्चों का रिलेशनशिप रील सोशल मीडिया पर Viral, Video देख लोगों ने पकड़ा सिर 
 

Word Count
373
Author Type
Author
SNIPS Summary
बच्चे हो या बूढ़े हर किसी पर रील का क्रेज छाया हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर बच्चों का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.