क्या बच्चे और क्या बूढ़े, जिसे देखो उसपर रील का बुखार चढ़ा हुआ है. रील बनाना गलत नहीं है लेकिन कुछ लोग ऐसा रील बनाते हैं जिसे देख सिर्फ गुस्सा ही आता है. खासकर आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर जो देखते हैं उसी को दोहराने की कोशिश करते हैं भले ही उन्हें उस बात की पूरी और सही जानकारी हो या न हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि बच्चे क्या कर रहे हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की देखती है कि लड़का मतलब की उसका बॉयफ्रेंड दीवार के पीछे खड़े होकर किसी दूसरी लड़की से बात कर रहा है. इसके बाद वो अपने चेहरे पर हाथ रखते हुए वहां से मुड़कर जाने लगती है. तभी लड़का तुरंत उसके पीछे आता है और उसे लेकर दूसरी लड़की के सामने जाता है. वहां वो देखती है कि वो लड़की किसी दूसरे लड़के से बात कर रही है. इसके बाद वो लड़की अपने कान को पकड़कर उस लड़के के सामने उठक-बैठक करने लगती है और फिर दोनों गले लग जाते हैं. बैकग्राउंड में 'आए हो मेरी जिंदगी में' गाना प्ले हो रहा है.
Sher bahut gareeb hai uspe phone ki EMI bharne ka pressure hai varna ye dekhne ke baad Sher phone ko tod deta.. 🥹 pic.twitter.com/EqL9NJRmIY
— That Marine Guy🇮🇳 (@thatmarineguy21) March 4, 2025
ये भी पढ़ें-कपड़ों के साथ बदल जाता है इस बच्चे की आंखों का कलर, Viral Video देख आपको नहीं होगा यकीन
यूजर ने लिखी ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @thatmarineguy21 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शेर बहुत गरीब है, उस पर फोन की EMI भरने का प्रेशर है वरना ये देखने के बाद शेर फोन को तोड़ देता.' इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और लाइक भी किया है. साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. लोग ये वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'EMI भरने का प्रेशर है वरना फोन तोड़ देता', बच्चों का रिलेशनशिप रील सोशल मीडिया पर Viral, Video देख लोगों ने पकड़ा सिर