भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा की मार झेल रहा है. मुल्क में भयंकर राजनितिक गतिरोध है इसलिए कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. मुल्क के हालात कैसे हैं? इसका अंदाजा गानोभाबोन की उन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. जिन्होंने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. ज्ञात हो कि पीएम शेख हसीना के इस्तीफे फिर देश छोड़ने की घटना के बाद बांग्लादेश से हैरान करने वाले मंजर दिखे. जहां एक तरफ प्रदर्शनकारी ढाका पैलेस में घुसकर शेख मुजीब की मूर्ति तोड़ने में कामयाब रहे. तो वहीं बांग्लादेशी सत्ता के केंद्र गानोभाबोन में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया.
इंटरनेट पर तमाम वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ढाका में प्रधानमंत्री निवास में हजारों लोगों की भीड़ बिना किसी डर के प्रधानमंत्री निवास को तबाह और बर्बाद कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर न तो पुलिस वाले हैं न ही कोई सुरक्षा कर्मी. उन्मादी भीड़ को जो समझ में आया वो उन्होंने लूटा.
Bangladesi students have took goods from Haseena Wajid's house.
— Timeline of Pakistan (@TmoPakistan) August 5, 2024
Bangladeshi students are happy as corrupted PM Haseena wajid has left country but Hindhus are in state of sorrowful as Indian agent Haseena Wajid kicked off from Bangladesh by students. pic.twitter.com/XsIqcGk514
तमाम विजुअल्स ऐसे आए हैं जिनमें हम लोगों को शेख हसीना के बेड पर मौज मस्ती करते, कुर्सियां और सोफे उठाकर अपने घर ले जाते देख सकते हैं. वहीं ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों ने शेख हसीना की बकरी, मछली, साड़ी और ब्रा तक को नहीं छोड़ा. भीड़ के हाव भाव उनका गुस्सा साफ़ तौर पर जाहिर कर रहे थे.
House of Bangladesh former PM Sheikh Hasina invaded by rioters
— Alok (@alokdubey1408) August 5, 2024
- She was forced to resign by Bangladesh Army Chief & has fled Dhaka
These coups are well organised by external forces.
Remember Srilanka...🇮🇳#Bangladesh#BangladeshViolence #SheikhHasina pic.twitter.com/ATZ2SyOBDr
भीड़ के लिए क्यों जरूरी था गानोभाबोन को लूटना?
प्रदर्शनकारी यदि गानोभाबोन पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर लूट पाट मचाई तो ये यूं ही रैंडम नहीं था. राजधानी ढाका में स्थित गानोभाबोन जो प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास और कार्यालय है, बांग्लादेशी सियासत का प्रमुख केंद्र है. प्रायः ये देखा गया है कि यही वो स्थान है जहां सरकारी बैठकें आयोजित होती हैं साथ ही यहीं तमाम तरह के जरूरी निर्णय लिए जाते हैं.
Protestors in bangladesh entered the prime minister #SheikhHasina house 🏠 🏡 in dhaka nd vandalising inside the pm house nd creating Chaos inside it. #BangladeshUnderAttack #Bangladeshstudentprotest #bangladeshcoup pic.twitter.com/aoj85IxJzo
— Geography🌏🏞️ (@GeoStatics7372) August 5, 2024
अब तक यही देखा गया है कि गानोभाबोन जिस तरह की इमारत है इसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन जिस तरह अभी बीते दिन हुई हिंसा में यहां से सुरक्षाकर्मी नदारद दिखे वो हैरान करने वाला है.
Scnz from Bangladesh PM house pic.twitter.com/z1oIYvTMZn
— Memes Of Pakistan (@memes0fpakistan) August 5, 2024
बात अगर एक बिल्डिंग के रूप में गानोभाबोन की हो तो चाहे वो यहां के भव्य गुम्बद हों या फिर विशाल हॉल और खूबसूरत गार्डन. इस इमारत को देखते हुए इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यहां रहने वाला कोई मामूली शख्सियत नहीं है.
चूंकि ये बिल्डिंग बांग्लादेशी सियासत के लिए बहुत अहम है. इसलिए यदि प्रदर्शनकारियों ने इस पर हमला किया और इसे लूटा. तो स्वतः इस बात की तस्दीख हो जाती है कि बांग्लादेशी आवाम शेख हसीनाकी तानाशाही से त्रस्त हो गई थी और बदलाव चाहती थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bra, बकरी और करोड़ों का ये... Bangladesh में Sheikh Hasina के जाने के बाद प्रदर्शकारियों ने PM house में ऐसे किया नंगा नाच, Video