डीएनए हिंदी: Bengaluru News- कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में बृहस्पतिवार दोपहर एचएसआर लेआउट के सेक्टर-7 में अचानक दो घरों के अंदर बम जैसे धमाके हो गए. इससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. धमाकों के कारण दोनों घर ध्वस्त हो गए, जिससे दो महिलाएं घायल हो गई हैं. ये धमाके गेल गैस की पाइपलाइन (GAIL gas pipeline) में हुए, जो सड़क पर वाटर सप्लाई बोर्ड की तरफ से चल रही सीवर खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें पूरी घटना दिखाई दे रही है. यह वीडियो वायरल हो गया है.
मजदूरों की लापरवाही से लीक हुई गैस
बेंगलूरु पुलिस के मुताबिक, HSR लेआउट के सातवें चरण में सीवर खुदाई का काम बैंगलौर वाटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (Bangalore Water Supply and Sewerage Board) की देखरेख में चल रहा है. बृहस्पतिवार सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच खुदाई करने के दौरान गली में जमीन के अंदर दबी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Gas Authority of India Limited) की एक पाइपलाइन पर किसी मजदूर की कुदाल लग गई. इससे पाइपलाइन डैमेज हो गई. मजदूरों ने बिना किसी को बताए पाइपलाइन के गैस लीक वाले हिस्से को मिट्टी से ढक दिया. इससे पाइपलाइन में से गैस लीक होती रही और आसपास के घरों में भी फैल गई.
Karnataka | 3 people were injured after a GAIL gas pipeline broke causing explosion in Bengaluru's HSR layout, Sector 7. Bangalore Water Supply &Sewerage Board was digging the road when the pipeline broke and gas leaked into a couple of houses. pic.twitter.com/tr5e8VdVPk
— ANI (@ANI) March 16, 2023
घरों के किचन में हुए धमाके
गैस लीक होने के समय बराबर के दो घरों के किचन में खाना बनाने का काम चल रहा था. इस कारण लीक हुई गैस में आग लग गई और उसमें बम की तरह विस्फोट हो गया. एक घर के किचन में खाना बना रही महिला 25% जल गई है, जबकि बराबर के घर में भी खाना बना रही महिला घायल हो गई है. दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खुदाई करा रहे ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है.
वीडियो में दिख रहा है विस्फोट
घरों में विस्फोट की यह घटना गली में लगे एक अन्य घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें मकान के अंदर जोरदार विस्फोट साफ दिखाई दे रहा है. इसके बाद उस घर से एक महिला बाहर निकलती दिख रही है, जिसे आसपास मौजूद लोग तेजी से दौड़कर संभालते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वीडियो में क्षतिग्रस्त घर का हाल भी दिखाया गया है.
#WATCH | Karnataka: 3 people were injured after a GAIL gas pipeline broke causing explosion in Bengaluru's HSR layout, Sector 7. Bangalore Water Supply &Sewerage Board was digging the road when the pipeline broke and gas leaked into a couple of houses.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
(Source: CCTV) pic.twitter.com/jkTtlvfys4
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shocking Video: सड़क पर चल रही खुदाई से घर में फटा 'बम', होश उड़ा देगा हादसे का वीडियो