डीएनए हिंदी: Mumbai News- मुंबई के मालाबार हिल इलाके में मौजूद बाबुलनाथ मंदिर (Babulnath Temple) बेहद मशहूर है. यहां स्थापित करीब 350 साल पुराने शिवलिंग पर महाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, लेकिन यही श्रद्धा इस शिवलिंग की दुश्मन बन गई है. दरअसल दादी शेट वाडी स्थित इस मंदिर के शिवलिंग में दरारें आने लगी हैं. मंदिर प्रबंधन के कहने पर IIT-Bombay की टीम ने इन दरारों का कारण जानने की कोशिश की तो रिसर्च में ऐसा सच सामने आया, जो आंखें खोलने वाला है. दरअसल आईआईटी टीम ने रिसर्च में शिवलिंग में दरार का कारण इस पर महाभिषेक के लिए चढ़ने वाले दूध और अन्य चीजों में केमिकल मिलावट को माना है. 

पढ़ें- Pakistan Viral Video: दूल्हा दुल्हन ने सरेआम कटवाई पाकिस्तान की नाक, जानें शादी के बाद घर जाने की बजाए सड़क पर क्यों बैठे?

मंदिर के चारों तरफ बिकने वाली चीजों में भयानक मिलावट

आईआईटी की टीम ने मंदिर के चारों तरफ के इलाके में मौजूद दुकानों से सामानों के सैंपल लेकर उनकी जांच की है. इस जांच में इन दुकानों पर बिकने वाले दूध, गुलाल व अन्य चीजों में दूसरे केमिकलों की बेहद ज्यादा मिलावट निकली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया है कि यह मिलावट बेहद ज्यादा है, जिससे दूध भी जहर बन गया है. उन्होंने शुद्ध दूध में केमिकल से तैयार नकली दूध मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ाने का खेल चलने की भी आशंका जताई है. टीम ने रिपोर्ट में कहा है कि इसी केमिकल मिलावट के कारण शिवलिंग के पत्थर को नुकसान हुआ है और उसमें दरारें आ रही हैं.

पढ़ें- अफेयर के शक में देनी पड़ी अग्निपरीक्षा, पंचायती फरमान के बाद जलते शोलों पर से गुजरा शख्स

मंदिर प्रबंधन ने बंद किया अभिषेक

आईआईटी के एक्सपर्ट्स की सलाह पर मंदिर प्रबंधन ने शिवलिंग पर अभिषेक कराना बंद कर दिया है. अब शिवलिंग पर दूध, भस्म आदि चढ़ाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि श्रद्धालुओं को शिवलिंग का जलाभिषेक करने से नहीं रोका जा रहा है, लेकिन इसके अलावा किसी भी तरह की अन्य चीज चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. यह पाबंदी हमेशा के लिए जारी रहेगी या बाद में हटाई जाएगी, इसका फैसला आईआईटी टीम की फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shocking News Mumbai 350 year old babulnath temple shivling has cracks due to poisoned milk says IIT Bombay
Short Title
विष पीने वाले महादेव पर भी मिलावटी दूध का 'जहर' भारी, शिवलिंग में आई दरार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babulnath Temple Shivling
Caption

Babulnath Temple Shivling

Date updated
Date published
Home Title

विष पीने वाले महादेव पर भी मिलावटी दूध का 'जहर' भारी, 350 साल पुराने शिवलिंग का हुआ ऐसा हाल