यूं तो शेर जंगल का राजा होता है और सबसे ज्यादा खूंखार जानवारों की श्रेणी में आता है. कहा जाता है कि जंगली जानवर किसी के न तो दोस्त होते हैं और न ही किसी के दुश्मन, इन जानवारों के ज्यादा नजदीक जाना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा काम है. इस वीडियो में ये व्यक्ति यही कर रहा है. वीडियो में शख्स अपने हाथों से शेर का जबड़ा खोलता हुआ नजर आ रहा है.
इंटरनेट पर इस वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है. वहीं काफी लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे है कि यह पालतू शेर है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शेर एक जंगली जानवर है वह पालतू भी हो फिर भी इस तरह से उसके मुंह में हाथ डालना खतरनाक हो सकता है.
राजा की गुस्ताखी में दखल
यूजर्स का कहना है कि लेकिन इस प्रकार का मजाक करना उस जानवर की शान में गुस्ताखी है. साथ ही, अगर शेर को गुस्सा आ गया तो वह कुछ भी कर सकता है. एक शख्स ने लिखा- बहादुरी और बेवकूफी में अंतर होता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आप शेर के साथ कुत्ते की तरह व्यवहार कर रहे हैं ये जोखिम भरा हो सकता है.
पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर ने शेयर किया वीडियो
ये वीडियो पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर मियान साकिब ने शेयर किया है. साकिब अपनी Instagram प्रोफाइल शेर, चीता जैसे खतरनाक जानवरों के साथ आए दिन वीडियो डालते रहते है. इस बार उन्होंने (@miansaqib363) शेर के साथ यह हरकत हुए वीडियो पोस्ट किया है. जिसे अब तक 64 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इसे कहते है मौत के मुंह में हाथ डालना, शेर के जबड़े को हाथ से खोलकर बहादुर बन रहा था ये शख्य, देखें Video