डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 से चर्चा में आए केआर भास्कर ने अपनी कहानी से सबका दिल जीत लिया है. उनकी कहानी जो भी सुन रहा है, हर कोई हैरान है. उन्होंने अपनी असाधारण कहानी से हर किसी को अचंभा कर दिया है. कर्नाटक के रहने वाले भास्कर आज करोड़पति है. भास्कर कर्नाटक से हैं और करोड़ों के फूड बिजनेस के मालिक हैं. उन्होंने 'भास्कर का पुरणपोली घर' बनाया है. उनके स्टोर कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह पर चल रहे हैं. वह अपने स्टोर्स को देशभर में खोलना चाहते हैं. भास्कर ने जब अपनी कहानी शार्क टैंक के जजों को सुनाई तो हर कोई सुनता ही रह गया.

वेटर का किया काम, साइकिल पर बेचते थे पुरणपोली

भास्कर पहले कर्नाटक के एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते थे. सड़क पर अपने स्टार्टअप पुरणपोली की शुरुआत से पहले उन्होंने कई काम किया है. 8 साल तक उन्होंने अपनी जिंदगी बेहद मुश्किलों में काटी है. भास्कर पहले खुद पुरणपोली बनाकर साइकिल से बेचते थे. जब लोगों को उनकी डिश पसंद आने लगी तो उन्होंने एक शॉप खरीदी और पुरणपोली बनाकर बेचने लगे.

Shark Tank 2 में बड़ा बवाल, Anupam Mittal से लड़ाई के बाद Namita Thapar ने बीच में छोड़ा शो

लॉन्चिंग के बाद ही दौड़ पड़े पुरणपोली घर

भास्कर ने कर्नाटक में 'पुरणपोली घर' लॉन्च किया. देखते ही देखते उनका स्टार्टअप पूरे राज्य में लोकप्रिय होने लगा. कर्नाटक और महाराष्ट्र में पहले उन्होंने अपने ब्रांड को स्टैबलिश किया और आज इन राज्यों में उनकी कई फ्रेंचाइजी है.

Shark Tank India 2: Ashneer Grover के बयान पर बिफरे Anupam Mittal, बोले 'कोई शो को बिगाड़ नहीं सकता'

शार्क ने नहीं किया निवेश लेकिन कहानी सुनकर हैरान रहे जज

महाराष्ट्र में, भास्कर ने विट्टल शेट्टी और सौरभ चौधरी के साथ मिलकर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में शिरकत की थी. उन्होंने शार्क से 1 प्रतिशत इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये मांगे है.हालांकि, शार्क ने फंड देने से मना कर दिया. शार्क ने कहा है कि उनका बिजनेस पहले से सफल है और उसे निवेश की जरूरत नहीं है. शार्क के जज भास्कर के सफर से बेहद प्रभावित हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shark Tank India waiter to owning a multi-crore brand Puranpoli Ghar bhaskar Inspiring story
Short Title
Shark Tank India: कभी होटलों में थे वेटर, अब हैं करोड़पति बिजनेसमैन, ऐसी है भास्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पुरणपोली का घर तेजी से हो रहा है लोकप्रिय.
Caption

पुरणपोली का घर तेजी से हो रहा है लोकप्रिय.

Date updated
Date published
Home Title

कभी होटलों में थे वेटर, अब हैं करोड़पति बिजनेसमैन, ऐसी है भास्कर की कहानी