डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा हैदर सुर्खियों में हैं. उनको लेकर हर रोज नए अपडेट आते रहते हैं. सचिन मीणा के प्रेम में सरहद पार कर आई सीमा का कहना है कि अब वह पाकिस्तान नहीं जाएंगी. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक बांग्लादेशी महिला अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई है. उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ रहने आई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सानिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी से 3 साल पहले बांग्लादेश में शादी की थी. सानिया ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 कां चांद पर चंद्रयान-2 ने किया स्वागत, ISRO ने दी गुड न्यूज
सानिया अख्तर ने सौरभ पर लगाए ऐसे आरोप
सानिया ने थाने में जाकर अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उनको साथ में रखना नहीं चाहते हैं. महिला ने कहा कि वह किसी भी हाल में अपने पति को नहीं छोड़ना चाहती हैं. सोमवार को सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गई थी. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. सानिया ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.
यह भी पढ़ें: BRS ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे KCR
पुलिस ने दिया ऐसा बयान
पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि सौरभ ने भारत में दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसी के साथ रह रहा है. पुलिस ने बताया कि सानिया अख्तर बांग्लादेश के निवासी हैं और अपने 1 साल के बेटे के साथ थाने पहुंची थी. उन्होंने सूचना दी है कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में उनके साथ निकाह किया था. निकाह के बाद वहां उन्हें छोड़कर यहां चलाया और दूसरी शादी कर लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने अपना और बेटे का पासपोर्ट और वीजा बनवाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Sania Akhtar noida
सीमा हैदर के बाद ये महिला एक साल के बच्चे के साथ पहुंची नोएडा, यूपी पुलिस से लगाई ऐसी गुहार