डीएनए हिंदी: ट्रैफिक नियमों की युवा आज के समय में किसी न किसी तरीके से धज्जियां उड़ाते ही रहते हैं. हद तो तब हो गई जब एक कपल बीच सड़क पर चलती हुई स्कूटी में रोमांस करता नजर आया. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल खड़े किए गए लेकिन अब युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है. 

दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज थानाक्षेत्र में चलती स्कूटी पर अश्लीलता फैलाने वाले युवक-लड़की का वीडियो सार्वजनिक हुआ था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.लड़की नाबालिग निकली है लेकिन पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देरशाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इसमें हजरतगंज चौराहे के पास एक युवक-लड़की स्कूटी पर जा रहे हैं.

वंदे भारत में सेल्फी लेने चढ़ा शख्स, लॉक हुए ऑटोमेटिक दरवाजे तो करना पड़ा 150 KM का सफर

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक की गोद में बैठी लड़की अश्लीलता कर रही है. वीडियो वायरल होने पर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से स्कूटी सवार युवक-लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए. सार्वजनिक हुए वीडियो, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवक-लड़की को पकड़ लिया गया है.

कितने शहरों में पहुंचा JIO 5G नेटवर्क, कंपनी ने किया बड़ा दावा

बता दें कि लड़की नाबालिग निकली है, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक का नाम चिनहट थाना क्षेत्र में रहने वाला 23 वर्षीय विक्की है. वीडियो के आधार पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
scooty moving boy romance video arrest lucknow police action
Short Title
चलती स्कूटी पर रोमांस करने वाले लड़के पर गिरी गाज, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lucknow Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

चलती स्कूटी में रोमांस करने वाले लड़के पर गिरी गाज, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन