Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. इनमें से एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गत्ते के डिब्बे का उपयोग कर एक अनोखा जुगाड़ किया है.
वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने गत्ते के डिब्बे का इस्तेमाल करते हुए उसे हेलमेट जैसा रूप दे दिया है. उसने डिब्बे के एक सिरे को बंद कर दिया और दूसरे सिरे को सिर डालने जितना खोल दिया. फिर, एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसे डिब्बे में फिट किया और इस जुगाड़ को हेलमेट की तरह पहन लिया. बाकी शरीर को गर्म रखने के लिए उसने कंबल ओढ़ लिया. सांस लेने के लिए उसने बोतल के ढक्कन को खोल दिया है. यह दृश्य सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत में छाया पाकिस्तानी जुबिन नौटियाल, सिंगर की नकल उतार बनाई रील, देखें Video
वायरल वीडियो का सोशल मीडिया पर क्या है रिस्पांस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर maximum_manthan नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या कारीगरी है. इस फनकार ने तो खुदा की कुदरत को बदल दिया. वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "इस बोतल में ठंडा पानी भर दो तो और भी मजा आएगा. इस वीडियो पर लोगों का कहना है कि इस तरह के जुगाड़ को देख कर कोई भी हैरान हो सकता है. एक यूजर ने तो यह तक लिखा, कितने तेजस्वी लोग हैं. ये टैलेंट इंडिया के बाहर नहीं जाना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ठंड से बचने के लिए युवक ने अपनाया गजब का जुगाड़, इसके आगे फेल है स्वेटर-शॉल