डीएनए हिंदी: सऊदी अरब में पहली बार हैलोवीन पार्टी मनाई गई. इस पार्टी में लोग भूतों की तरह तैयार होकर जश्न मनाते हैं. दुनियाभर से इस तरह की पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन सऊदी की तस्वीरें देखकर कुछ लोग खुश नहीं हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की आलोचना की और सऊदी में मने इस फेस्टिवल को इस्लाम के खिलाफ बताया. हैलोवीन परेड में शामिल अब्दुलरहमान ने उत्तरी अमेरिका के वेंडीगों का लुक लिया हुआ था. उन्होंने पहली बार देश में हैलोवीन मनाया. अरब न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, यह एक ग्रेट सेलिब्रेशन है, सच कहूं तो मुझे हराम या हलाल के बारे में नहीं पता लेकिन यह जानता हूं कि यहां हर कोई खुश है. हम केवल अपने इंजॉयमेंट के लिए इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके अलावा और कुछ नहीं.
इस पार्टी में शामिल हुए खालिद ने कहा, कर्म इरादों को दिखाते हैं. मैं यहां केवल मस्ती करने आया हूं. बता दें कि सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी ने हैलोवीन के पहले और सबसे बड़े जश्न की प्लानिंग की थी. रियाद में यह त्योहार मनाना एक बदलाव दिखाता है. क्राउन प्रिंस बनने के बाद इस्लामिक रिवाजों और देश में जिस मॉडर्न बदलाव ती बात मोहम्मद बिन सलमान ने कही थी यह उसका ही सबूत है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदर के रक्षक बने हनुमान, डूबने से बचाई जान
हालांकि सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड नजर आ रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, मैं इस साल बहुत से मुस्लिम लोगों को हैलोवीन मनाते देख रहा हूं. मुस्लिमों को हैलोवीन मनाना मना है. अल्लाह सही रास्ता दिखाए और हमें माफ करे. एक यूजर ने लिखा, पैगंबर की पारंपरिक पोशाक पर शैतानी मास्क पहना जा रहा है. यह मजाक नहीं है.
La hawla wala ku'wata illa billahil aliyyil azim.
— 𝗕𝗶𝗻𝘁𝗲𝗮𝗹𝗶~♡ (@shahnazzally1) October 31, 2022
Halloween celebration in Saudi Arabia.
Qiyamat is so near! This is not a joke, wearing our Prophets ( صلى الله عليه وآله وسلم) favorite clothing with a Devil Mask!!!!!! #Holloween2022 pic.twitter.com/EDBvr2XUDy
Astaghfirullah I am seeing a lot Muslims celebrating Halloween this year, as Muslims it's forbidden to celebrate Halloween, May Allah guide and forgive us all.. Aameen
— M.🌙 | Babar Azam Stan Acc (@inaushabas) October 31, 2022
Halloween in Riyadh (Najd), Saudi Arabia (1/2)#Halloween pic.twitter.com/v30oPSwoBw
यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या हैं नए दाम
- Log in to post comments
इस्लाम में हराम है हैलोवीन ? सऊदी अरब में हुई पार्टी पर भड़के मुसलमान