डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक गांव के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के टीचर ने दारू और मुर्गा पार्टी करने के लिए बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी. इतना ही नहीं बल्कि रिश्वत के रूप में एक बच्चे से मुर्गा भी मंगाया था. कथित तौर पर पार्टी करते अध्यापकों का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह शर्मसार कर देने वाली तस्वीर बुरहानपुर जिले के सोनूद गांव के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल से आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र के एडमिशन के लिए रिश्वत के तौर पर मुर्गी लिए गए थे. स्कूली बच्चों का आरोप है कि बीते शुक्रवार को स्कूल के अध्यापकों ने दोपहर 3 बजे ही छुट्टी कर दी. जिसके बाद उन्होंने स्कूल में ही मुर्गा बनाकर दारू पार्टी की.
ये भी पढ़ें- शरद पवार ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने के बाद कसा तंज, जानिए क्या कहा
ग्रामीणों ने लगाए ऐसे आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि दो बच्चों के एडमिशन करवाने के लिए अध्यापकों ने मुर्गा मांगा था. विद्यालय में बैठकर अध्यापक उसी मुर्गे की पार्टी कर रहे थे. टीचर ने क्लास के दौरान यह कह कर जल्दी स्कूल बंद कर दिया था कि उन्हें किसी मीटिंग में जाना है. इसके बाद जब सभी छात्र स्कूल से चले गए तो शिक्षकों ने मिड डे मील वाले कमरे में बैठकर दारू और मुर्गा पार्टी की. वहीं, एक बच्चे ने दावा किया कि टीचर ने नशे में होने के कारण पैंट में ही टॉयलेट कर दिया.
पढ़ें- Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल? अब तक 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद
डीएम ने दिए जांच के आदेश
कथित तौर पर अध्यापकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मिडिल स्कूल के प्रधान नवल राठौड़, अरुण पंधारे और सिखराम पवार स्कूल में बैठकर दारु पी रहे थे. इस मामले को लेकर बुरहानपुर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी हुई है. कलेक्टर ने कहा कि मौके पर मौजूद सभी शिक्षकों की जांच की जाएगी और इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छात्र से रिश्वत में मुर्गा लेकर स्कूल में ही की चिकन पार्टी, Video वायरल होने पर मचा हंगामा