दुनियाभर की अनोखी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कभी किसी का डांस तो कभी किसी की सुरीली आवाज, कभी किसी का स्टंट तो कभी मस्ती-मजाक भरा वीडियो आए दिन बस यही सब देखने को मिलता है. हाल ही में डार्क कॉमेडी का मुद्दा चल रहा है, लेकिन दीदी ने इतने डार्क तरीके से डिटर्जेंट पाउडर का प्रचार किया कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देका जा सकता है कि स्टेज पर एक लड़की खड़ी है जिसके हाथ में किसी कंपनी का डिटर्जेंट पाउडर. लड़की के पास में वाशिंग मशीन का बॉक्स भी रखा हुआ है. उसके अंदर एक बच्चा खड़ा है जो सांवले रंग का है. लड़की बच्चे को गोल घुमाती है और नीचे बैठाकर उस पर डिटर्जेंट पाउडर गिराती है. कुछ देर अपने हाथ को घुमाने को बाद एक दूसरे बच्चे को बाहर निकालती है जो गोरा होता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देख लोग भी हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है.
Itni buri beizzati 🤡 pic.twitter.com/3FQbct4UWl
— 𝐀𝐒𝐔𝐑 (@AsurOfficial_) February 23, 2025
वायरल हो रहे वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इतनी बुरी बेइज्जती.' वीडियो को अबतक 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना भी डार्क प्रचार नहीं करना था. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह रेसिज्म नहीं है? तीसरे यूजर ने लिखा- इनको जेल में डालो. वहां एक ने लिखा - हद हो गई है वैसे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: डार्क कॉमेडी के नाम पर समय रैना को भी छोड़ा पीछे, डिटर्जेंट पाउडर का ऐसा प्रचार, देखकर घूम जाएगा सिर