आज कल सोशल मीडिया पर Ghibli इमेज फीचर बहुत ट्रेंड कर रहा है. हर कोई अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा हैं. यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों की बीच इसको लेकर इतनी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है कि OpenAI के CEO ने खुद लोगों से संयम बनाए रखने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा है कि हमारी टीम सो नहीं पा रही हैं. आइए जानते है क्या है मामला
टीम पर पड़ रहा है बहुत प्रेशर
ChatGPT मेकर OpenAI ने बीते सप्ताह बुधवार को 4o इमेज मेकर को इंट्रूड्यूस किया इसके इंट्रोड्यस होने के साथ ही दूसरे दिन ही इसका Ghibli Studio फीचर वायरल हो गया. ये इतना वायरल हुआ कि लोगों कि सिर पर घिबली स्टूडियो फोटो बनाने का खुमांर चढ़ गया. भारत समेत दुनियाभर में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं. इसके वायरल होने से ChatGPT प्रोप्रोम्प्ट की बाढ़ सी आ गई है. इस फीचर के वायरल होने की वजह से ओपनएआई में काम कर रहे लोगों पर बहुत प्रेशर पड़ रहा है.
can yall please chill on generating images this is insane our team needs sleep
— Sam Altman (@sama) March 30, 2025
यह भी पढ़ें - अबू कताल की मौत के साथ क्या हाफिज सईद के 'लश्कर' का भी हो गया खात्मा?
Sam Altman ने X की अपील
इसके चलते खुद OpenAI CEO Sam Altman ने लोगों से एक बड़ी गुजारिश की है. उन्होंने जनता से गुजारिश की है कि थोड़ा स्लो हो जाइए, हमारी टीम को सोने की जरूरत हैं. Sam Altman ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके कहा, क्या आप थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है. ओपन एआई की इस पोस्ट से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि ये फीचर किस कदर दुनिया भर में वायरल हो रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ghibli Trend
Ghibli इमेज फीचर इतना हुआ वायरल कि CEO ने की लोगों से खास अपील, Sam Altman ने कहा-हमारी टीम को नींद की जरूरत