डीएनए हिंदी: रूस यूक्रेन वार में इस समय रूस को हार का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन के खेरसॉन पर जहां रूसी सैनिकों ने कब्जा जमा रखा था वह अब पीछे हट गए हैं. यूक्रेन के सैनिकों ने बीते शुक्रवार 11 नवंबर को खेरसॉन को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. रूस के लिए यह लड़ाई में एक बहुत बड़ा झटका है. उसने खेरसॉन पर हमला कर फरवरी में इसे अपने कब्जे में ले लिया था. अब खेरसॉन पर यूक्रेन ने अपना कब्जा वापस ले लिया है. इसके बाद यहां के स्थानीय लोग बहुत ज्यादा खुश हैं. इंटरनेट पर भी बहुत से वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें खेरसॉन के लोग खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है जिसमें खेरसॉन में मार्च के बाद पहली बार यूक्रेन का झंडा फहराया जा रहा है.
Official raising of Ukrainian flag in de-occupied Kherson during @ZelenskyyUa's visit to the city. pic.twitter.com/iQqeu0xPXj
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) November 14, 2022
यह भी पढ़ें: Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन
खेरसॉन में झंड़ा फहाराने का यह वीडियो Anton Gerashchenko नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखी जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के खेरसॉन दौरे के समय झंडा फहराया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि झंडा फहराने के दौरान यहां पर बहुत सारे सैनिक भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Weird News: भारत में इन जगहों पर बैन है भारतीयों की एंट्री, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: 9 महीने बाद अपना झंडा लहराते छलक गए यूक्रेन वासियों की आंखें