Rudrapur News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक दारोगा और बीजेपी नेता के बीच जमकर थप्पड़, जूते-चप्पल और मां-बहन की गालियां चलीं. सड़क पर हुई ये हाथापाई दूसरों के लिए तमाशा बन गई. नेता और दारोग के बीच हुई ये हाथापाई अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और बीजेपी नेता राधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दारोगा और नेता के बीच हाथापाई चल रही है. पीछे से आवाज आ रही कि तुम शराब पीए हो? वहीं दूसरा शख्स मां-बहन की गालियां दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला शुक्रवार दोपहर का है. अटारिया रोड पर पुलिस लाइन में तैनात फौजी मटकोटा निवासी उप-निरीक्षक हरवीर सिंह किसी काम के सिलसिले में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह बीते दो तीन दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इसी दौरान उनका एक व्यक्ति से विवाद हो गया. इसी बीच एक युवती वहां पहुंची जिसने दरोगा पर नशे में होने का आरोप लगाया और नशे की हालत में मोबाइल छीनने का आरोप लगाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद नेता और दारोगा के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वायरल वीडियो
उत्तराखंड के रुद्रपुर में तैनात इस दारोगा ने शराब पी रखी है। यह आचरण वर्दी के कतई अनुरूप नहीं माना जा सकता है लेकिन ये जो लोग उसे बुरी तरह पीट रहे हैं, क्या यह आचरण अनुचित है? पीटने वालों की अगुवाई करने वाले भाजपा के नेता राधेश शर्मा हैं। #uttarakhand #devbhoomi #Police… pic.twitter.com/T7XvOPJaA6
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) February 15, 2025
यह भी पढ़ें - Uttarakhand: सेना में भर्ती होने का ऐसा जुनून, नहीं मिली सीट तो बस की डिग्गी में बैठकर युवक पहुंचा पिथौरागढ़, देखें Video
दारोगा निलंबित, नेता गिरफ्तार
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की. अब दारोगा हरवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है और नेा राधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rudrapur: नेता और दारोगा में चले थप्पड़, जूते-चप्पल और मां-बहन की गालियां, वीडियो वायरल, BJP से जुड़ा शख्स गिरफ्तार