डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुत्ते को लेकर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर हुई बहस के बाद एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूर्व अधिकारी लिफ्ट में कुत्ता ले जाने का विरोध कर रहे थे. अब इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है. अब यह विवाद पुलिस तक भी पहुंच गया है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
यह मामला नोएडा सेक्टर 108 की PARX Laureate सोसायटी का है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर पी गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने महिला से मारपीट की. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी की लिफ्ट में आर पी गुप्ता पहले से मौजूद थे. तभी एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में आईं. कुत्ते को देखते ही आर पी गुप्ता ने कहा कि आप कुत्ता लेकर लिफ्ट में नहीं जा सकती.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत लौटेगी अंजू, नसरुल्लाह ने बताया क्यों हो रही वापसी
लिफ्ट में ही हो गई हाथापाई
इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. घटना 30 अक्टूबर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और आर पी गुप्ता दोनों ही लिफ्ट के गेट पर इस तरह खड़े हो गए थे कि गेट बंद नहीं हो पा रह था. बहस के बीच में ही महिला ने आर पी गुप्ता को यह भी इशारा किया कि यहां कैमरे लगे हुए हैं. आर पी गुप्ता अपना फोन लेकर उसमें कुछ कर ही रहे थे कि गुस्साई महिला ने उनका फोन फेक दिया.
यह भी पढ़ें- चलती बाइक पर लिपलॉक करती दिखीं लड़कियां, वायरल वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें
यह देखते ही आर पी गुप्ता भी आगबबूला हो गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. महिला के साथ मौजूद एक और लड़की के पास कुत्ता था और वह अपने फोन से भी वीडियो बना रही थी. बाद में महिला ने एक बार फिर आर पी गुप्ता के फोन पर हाथ मारने की कोशिश की. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लिफ्ट में कुत्ता ले जा रही महिला पर भड़क गए रिटायर्ड IAS, सरेआम जड़ दिया थप्पड़