डीएनए हिंदी: अमेरिका के फ्लोरिडा में आए चक्रवाती तूफान 'इयान' ने हर तरफ तबाही मचा रखी है. इस तूफान के कारण सभी लोग बहुत परेशान हैं. यहां करीब 20 लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. इस खतरनाक तूफान को अमेरिका में आए सभी तूफानों से खतरनाक बताया जा रहा है. गुरुवार 29 सितंबर की सुबह इस तूफान की रफ्तार करीब 241 किलोमीटर प्रतिघंटा थी जब इस तूफान में एक न्यूज रिपोर्टर फंस गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रिपोर्टर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाता हुआ दिख रहा है.
न्यूज रिपोर्टर तूफान के बीच खड़ा होकर एक चैनल के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था. तभी तूफान की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि रिपोर्टर हवा में उड़ते-उड़ते बचा. वह बड़ी मुश्किल से जमीन पर पैर जमाए खड़ा रहा फिर वह सड़क के किनारे भागने लगता है. इतने में उड़ते-उड़ते एक टहनी आती है और उसके पैर से फंस जाती है. वह इससे बचता हुआ वह आगे बढ़ता है और एक पोल को पकड़ कर खड़ा हो जाता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि रिपोर्टर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखता है और लगातार स्टूडियों में बात करता रहता है. तूफान में फंसे इस रिपोर्टर का नाम जिम कैंटोर है जो एक वेदर चैनल के लिए काम करता है.
यह भी पढ़ें: Video: मिड डे मील में चावल और नमक खाते दिखे बच्चे, प्रिंसिपल सस्पेंड
The one and only @JimCantore taking a beating in Hurricane #Ian’s vicious eyewall in Punta Gorda, Florida. Live on the @weatherchannel pic.twitter.com/dNI6igdByw
— Collin Gross (@CollinGrossWx) September 28, 2022
खतरनाक तूफान 'इयान'
अमेरिका में आया यह खतरनाक तूफान आज 29 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे नेपल्स से 105 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणी पश्चिम में था. यह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था जिस पर जानकारी देते हुए बुधवार 28 सितंबर को फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस ने कहा था कि 'यह एक बड़ा तूफान है जो लोगों के जीवन के लिए खतरा है'. उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले शहरों के सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने और वहीं रहने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इयान तूफान की चेतावनी करीब 350 किलोमीटर क्षेत्र के लिए जारी कि गई है जिसमें टाम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UP: डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर नशेड़ी के पेट से निकाली 63 चम्मचें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: तेज तूफान के बीच रिपोर्टिंग करते वक्त उड़ा रिपोर्टर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल