डीएनए हिंदी: कभी आपने देखा है कि छिपकली की कटी हुई पूछ अपने आप उग आती है. हिरण की टूटी हुई सींग भी फिर से उग आती है. बचपन के दांत टूटते हैं फिर नए आ जाते हैं. हाथों के नाखून और सिर के बाल भी दोबारा उग आते हैं, फिर कटे हुए इंसानी हाथ-पैर क्यों नहीं जुड़ते हैं. कभी आपने सोचा है?
एक नई स्टडी इस ओर इशारा कर रही है कि जल्द ही इंसान यह क्षमता हासिल कर सकता है, जिससे वह अपने कटे हाथ-पैरों को उगा सके. अगर इंसान के शरीर में 'ब्लास्टेमा सेल्स' विकसित हो जाएं तो इंसान के कटे हुए हाथ-पैर विकसित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Ajab Gajab Story: 'मेरी मर्जी के बगैर की शादी' हाई कोर्ट से बोला प्रेमी, प्रेमिका की कस्टडी मांगी तो मिला ये फैसला
क्यों इंसानों के लिए आशा लेकर आई है ये स्टडी?
यह सेल्स हिरण के शरीर में पाया जाता है, तभी उसकी सींग टूटते ने के बाद उगने लगती है. वैज्ञानिक उन्हीं सेल्स को इंसानी विकास में इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इंसानों के कटे हाथ-पैर फिर से उग सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Ajab Gajab Story: यहां हुई कुएं की बगिया से शादी, डेढ़ हजार लोग बने साक्षी, जानिए क्या है माजरा
चीन के जियान की प्रसिद्ध नॉर्थवेस्टर्न पॉलीटेक्निकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग से यह साबित कर दिखाया है कि निकट भविष्य में इंसान इसका अपने पक्ष में इस्तेमाल कर सकता है.
;चूहों पर हुआ प्रयोग, उम्मीद में इंसान!
साइंस जर्नल में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक हिरण के शरीर में मिलने वाली ब्लास्टेमा प्रोजेनिटर सेल्स को जब वैज्ञानिकों ने चूहे के सिर में डाला, करीब 45 दिनों बाद उसके शरीर में कुछ बदलाव नजर आए. चूहे के सिर पर सींग जैसी एक आकृति बनने लगी.
और अध्ययन की है जरूरत
वैज्ञानिकों का कहना है कि लंबे प्रयोगों के बाद इसका इस्तेमाल इंसान पर हो तो शायद नई संभावनाएं बनें. ब्लास्टेमा सेल्स हड्डियों और कार्टिलेज को डेवलेप करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या इंसान फिर से उगा सकेगा कटे हाथ-पैर? नई स्टडी पर दुनियाभर की टिकी नजरें