डीएनए हिंदी: चामराजनगर के चन्नप्पनपुरा गांव में चौंकाने वाला हादसा हुआ है. गांव के वीरभद्रेश्वर मंदिर में एक उत्सव के दौरान एक मंदिर का रथ टूटे पहिये के कारण गिर गया. इस हादसे में श्रद्धालु बाल-बाल बचे. रथ के गिरने का वीडियो इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीरभद्रेश्वर मंदिर चामराजनगर जिले के चन्नप्पनपुरा गांव में स्थित है. कार्तिक मास में मनाए जाने वाले रथोत्सव के हिस्से के रूप में भक्तों ने रथ को निकाला था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें - अशनीर ग्रोवर ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है?
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Karnataka: Devotees had a narrow escape after a temple chariot fell down due to a broken wheel while it was being carried by them during a festival at Veerabhadreshwara Temple in Channappanapura village in Chamarajanagar, earlier today. pic.twitter.com/pUNahaBQr9
— ANI (@ANI) November 1, 2022
ये भी पढ़ें - सड़क के बीचोबीच मसखरी करने लगे शेर, सड़क पर लगा दिया जाम
भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर एक हजार साल से भी पुराना बताया जाता है. पौराणिक वृत्तांतों के अनुसार, मंदिर का निर्माण भगवान शिव के सम्मान में किया गया था, जिन्होंने राक्षस, दक्षब्रह्म का वध किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांव में हो रही थी पूजा, अचानक गिर पड़ा मंदिर का रथ, बाल-बाल बचे लोग