डीएनए हिंदी: रतन टाटा (Ratan Tata) केवल भारत बल्कि दुनियाभर के कारोबारियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा लोगों की मदद के हमेशा आगे रहते हैं. 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में जन्मे रतन टाटा 85 साल के हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अब वह बूढ़े हो रहे हैं. उनका यह वीडियो देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने अपने ही परिवार की कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में काम किया था. मेहनत के जरिये भारत का परचम विश्व भर में लहराने वाले रतन टाटा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर वह चर्चा में हैं. इस इमोशल को देखकर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मुसीबत में सऊदी अरब ने निभाई दोस्ती, प्रिंस सलमान के मुरीद हुए पीएम मोदी, अब कहा शुक्रिया
रतन टाटा का यह वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में रतन टाटा एक कार से उतर रहे हैं. कार से नीचे आते समय उन्हें काफी दिक्क्त हो रही है. वह बहुत आराम से उतरते हैं और बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि वह अब काफी बूढ़े हो गए हैं. वहीं, उनके साथ अक्सर दिखाई देने वाले शांतनु नायडू भी खड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Sharad Pawar Death Threat: शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, जानें कैसा है महाराष्ट्र के 'चाणक्य' का सुरक्षा कवच
बुढ़ापे को लेकर रतन टाटा ने कही थी यह बात
रतन टाटा ने अपने बेहद करीबी शांतनु नायडू के साथ बुजुर्गों के लिए खास स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इस स्टार्टअप की मदद से बुजुर्गों के अकेलेपन को कम करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान रतन टाटा ने अकेलेपन का अनुभव करते हुए कहा था कि जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आपकी इसका अहसास होता है. बूढ़े होने पर आपको इस अकेलेपन का अहसास होता है. जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं हो जाते, तब तक किसी को भी बूढ़े होने का मन नहीं करता. इस उम्र में आने के बाद ही अकेलेपन को सही से समझा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बूढ़े हो रहे हैं भारत की शान Ratan Tata, Viral Video कर देगा इमोशनल