डीएनए हिंदी: हांगकांग में एक गुलाबी हीरा की चमक ने न सिर्फ ग्राहकों की जेबें ढीली कर दी है बल्कि अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस गुलाबी हीरे को 49.9 मिलियन डॉलर में नीलाम किया गया. भारतीय रुपये के लिहाज से इसकी कीमत 480 करोड़ रुपये है. हीरे ने अपनी नीलामी में प्रति कैरेट सबसे ज्यादा रकम पाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. सोथबी के हांगकांग की तरफ से नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा 392 मिलियन डॉलर हांगकांग डॉलर (49.9 मिलियन डॉलर) में बिका. इसके बेस प्राइज का अनुमान 21 मिलियन डालर लगाया गया था.
विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो मशहूर गुलाबी हीरों से लिया गया है. पहला 23.60 कैरेट का विलियमसन हीरा है जिसे 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रूप में प्रस्तुत किया गया था, जबकि दूसरा 59.60 कैरेट का पिंक स्टार हीरा है, जो 2017 में नीलामी में रिकॉर्ड 71.2 मिलियन डॉलर में बिका.
ये भी पढ़ें - देर से पहुंचने पर Zomato वाले की उतारी गई आरती, खातिरदारी का वीडियो हुआ वायरल
विलियमसन पिंक स्टार नीलाम में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे मूल्यवान हैं. 77 डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ने नीलामी से मिली बड़ी रकम पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "यह एक आश्चर्यजनक परिणाम है, जो एक अस्थिर अर्थव्यवस्था में एक खास पहल बन कर आया है."
ये भी पढ़ें - इस शख्स के पास है दुनिया की सबसे बड़ी नाक, जानिए कितनी है लंबाई
एक रिपोर्ट् के मुताबिक दुनियाभर में हाई क्लालिटी हीरों की कीमत 10 सालों में दोगुनी हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुर्लभ गुलाबी हीरे की चमक ने कर दिया सबको चकाचौंध, 480 करोड़ में हुआ नीलाम