डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा के शाह मार्केट के पास ब्रज रसायन मिष्ठान भंडार है. इस दुकान पर रक्षाबंधन के मौके पर कुछ ज्यादा ही एक्स्क्लूसिव और लग्जरी टाइप की मिठाई तैयार की गई है. हम इस मिठाई को इतना खास और लग्जरी आइटम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं. जितने में कोई एक किलो मिठाई खरीदे उतने में तो वह अपने लिए एक बढ़िया स्मार्ट फोन या कोई दूसरी काम की चीज खरीद सकता है. अब कहेंगे कि इस मिठाई में आखिर ऐसा क्या खास है जो कीमत आसमानों पर है.
कौनसी है यह सुपर से ऊपर दाम वाली मिठाई?
आज तक आपने 1000, 2000 या 5000 रुपये किलो वाला घेवर देखा और खाया होगा. आप कहेंगे इसमें क्या बड़ी बात है लेकिन कीमत सुनेंगे तो आपको भी झटका लगेगा. ब्रज रसायन मिष्ठान नाम की इस दुकान ने सोने का घेवर तैयार किया है. इस घेवर की कीमत 25 हजार रुपये किलो है. इस सोने के घेवर को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से इस दुकान पर पहुंच रहे हैं. सैंपल के तौर पर घेवर का एक पीस लाल रंग के एक डिब्बे में रखा है. यह देखने में बहुत-ही सुंदर लग रहा है. बस यही वजह है कि लोग इस कीमत पर भी इसे खरीदने को तैयार बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कार की खिड़की से नीचे गिरी बच्ची, गाड़ी भगा ले गया लापरवाह ड्राइवर
सोने से कैसे बना यह घेवर?
सादा घेवर, मावा घेवर और मलाई वाला घेवर के बाद अब मार्केट में सोने वाला घेवर आया है. इस गोल्डन घेवर में पिस्ता, बादाम, मूंगफली और अखरोट के साथ कई मेवों की भरमार है और सोने की टॉपिंग इम घेवर का स्वाद और कीमत दोनों को बढ़ा देती है. इस घेवर में 24 कैरेट सोने की टॉपिंग की गई है.
यह भी पढ़ें: रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्जी...Delhi Traffic Police ने शेयर किया खतरनाक वीडियो, लोग बोले-शर्म करो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Raksha Bandhan से पहले मार्केट में आया सोने का घेवर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश