डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन का त्योहार बड़ा ही खट्टा-मीठा होता है. भाई-बहन के प्यार और नोकझोंक से भरे इस त्योहार का सभी को पूरे साल इंतजार रहता है. भाई को अपनी राखी को इंतजार और बहन को इसके बदले में मिलने वाले गिफ्ट का इंतजार. अब दोनों मिलकर जब इकट्ठे टेबल पर राखी बांधने के लिए बैठते हैं तो सीन देखने वाला होता है. कहीं गिफ्ट पर बहस छिड़ जाती है तो कहीं भाई गिफ्ट देने के बाद भी बहन को यूं परेशान करता है कि बस क्या ही कहें.
यही वजह है कि भाई-बहन के रिश्ते को खट्टा-मीठा कहा जाता है. इस रिश्ते के कुछ ऐसे ही रंग दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि भाई-बहन की एक जोड़ी अक्षय कुमार का वो हिट स्कीम वाला सीन रीक्रिएट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अगर जानवर मनाते Raksha Bandhan तो कौन होता भाई नंबर-1
बहन राखी दिखाते हुए भाई को कहती है, इसके लिए कम से कम 70 लाख लगेंगे. भाई जोर से कहता है 70 लाख तो बहन उसके बाल खींचते हुए कहती है चिल्ला-चिल्ला के सबको स्कीम बता दे. वो कहता है 70 लाख तो नहीं है मेरे पास तो बहन कहती है चल 50 लाख इससे कम की स्कीम नहीं हो सकती. यह सुनकर भाई उठकर जाने लगता है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग भाई-बहन की रक्षाबंधन स्कीन को देखखर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अगर जानवर मनाते Raksha Bandhan तो कौन होता भाई नंबर-1
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raksha Bandhan पर 70 लाख की स्कीम वायरल, सुनकर सरपट दौड़ा भाई