डीएनए हिंदी: राजपूत नरसंहार छपरा ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा है. छपरा में जातीय नरसंहार के आरोप लगाए जा रहे हैं. शुरुआती ट्वीट देखने के बाद लग रहा है कि यह मामला किसी जातीय नरसंहार से जुड़ा हुआ है. लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोग ट्वीट कर रहे हैं कि बिहार में अब राजपूत समाज का शोषण हो रहा है, उन्हें चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला, क्यों हंगामा बरपा है.
यह मामला गुरुवार का कहा है. रात में सारण जिले के मुबारकपुर गांव में तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटा गया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो गए हैं. आरोप है कि मुबारकपुर का रहने वाले विजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा था. एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दो लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Grammy award 2023: 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' में फिर बजा भारत का डंका, म्यूजिक कंपोजर Ricky Kej ने तीसरी बार जीता पुरस्कार
कौन है हादसे का मुख्य आरोपी?
हादसे का मुख्य आरोपी विजय यादव है. विजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर राजपूत समाज के कुछ लोगों को पीट रहा था. विजय यादव की पत्नी मुखिया है. किसी विवाद को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई थी. जैसे ही चांस मिला, विजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित पक्ष का कहना है कि विजय यादव पंचायत का काम देखता है, सत्ता की शह पर वह मारपीट करता है. उसे स्थानीय विधायक का समर्थन भी मिल रहा है.
बिहार के छपरा में मारे गये राजपूत भाइयों के बारे में सोचकर ही रूह कांप जा रही है. मालूम चला है कि आरोपियों को बिहार सरकार का संरक्षण मिला है. हर वर्ग को इस नरसंहार के ख़िलाफ़ आगे आना चाहिए. आज राजपूत भाइयों के साथ ऐसा हुआ है, कल आपके साथ भी हो सकता है. pic.twitter.com/s2a4TMObfK
— Himanshu Mishra 🇮🇳 (@himanshulive07) February 5, 2023
जो पिटे, उन्हीं पर लगा पीटने का आरोप
आरोपी ने कहा है कि पीड़ितों ने ही उस पर फायरिंग की थी. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आरोपी विजय यादव के फार्म का है. वीडियो में तीनों लड़के बुरी तरह से पिटते नजर आ रहे हैं. उन्हें लोहे की रॉड और लाठी डंडे से बदमाश पीट रहे हैं.
Mere Desh Ki Jawani: रेपिस्ट राम रहीम को याद आई 'देश की जवानी,' पेरोल मिलते ही बनाया एल्बम, आपने देखा क्या?
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहाहै राजपूत नरसंहार छपरा
ट्विटर पर राजपूत नरसंहार छपरा ट्रेंड कर रहा है. युवकों को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है. लोग पुलिस से तत्काल एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि बिहार में राजपूत समाज की उपेक्षा हो रही है. उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
राजपूत हैं तीनों पीड़ित
मुबारकपुर गांव में हंगामा बरपा है. तीनों लड़के राजपूत समाज के हैं. विजय यादव तीनों लड़को को सिधरिया टोला के मुर्गा फार्म ले गया और वहीं उन्हें पीट दिया. इस पूरे प्रकरण में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. तीनों युवक अपने खेत की सींचाई करने गए थे, तभी आरोपी ने उन्हें बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. एक युवक की जान ज्यादा पिटाई की वजह से मौके पर ही चली गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजपूत नरसंहार छपरा Twitter पर क्यों कर रहा है ट्रेंड, क्यों बरपा है हंगामा, समझिए पूरा केस