डीएनए हिंदी: राजस्थान में GST डिपार्टमेंट की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. एक बेरोजगार युवक को 1, 39,79,407 रुपये का GST नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया है कि अगर जल्द से जल्द इसे नहीं भरा गया तो एक्शन लिया जाएगा. नोटिस केंद्रीय आयुक्तालय, नॉर्थ दिल्ली से भेजा गया है. जिस युवक के नाम नोटिस भेजा गया है, वह इस नोटिस को रिसीव करके हैरान रह गया है.
जैसलमेर के रीदवा में रहने वाले नरपतराम को केंद्रीय आयुक्तालय ने 1 करोड़ से ज्यादा राशि के बकाए का नोटिस भेज दिया है. जब यह नोटिस जब नरपतराम को मिला तो वे हैरान रह गए. आनन-फानन में वह दौड़कर पुलिस के पास पहुंचे. नोटिस के मिलने पर वह युवक एसपी से मिली और पूरे घटना के बारे में जानकारी दी है. एसपी ने सदर थाने में केस दर्ज करा दिया है. अब पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है.
Same-Sex Marriage: क्या समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देगा सुप्रीम कोर्ट, कितनी मुश्किल है भारत में ऐसी शादियों की राह?
कैसे शख्स को मिला 1 करोड़ से ज्यादा रुपयों का नोटिस?
शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि युवक के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. दिल्ली में एक व्यवसाई ने इस कार्ड का गलत इस्तेमाल करके करोड़ों का टर्नओवर किया है. सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट ने ऐसे में युवक को 1, 39,79,407 का नोटिस भेज दिया है.
6 महीने बाद घर आया फौजी पति, खुशी में पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन कि वायरल हुआ वीडियो
नरपतराम गरीब, सब बेच दें तो भी नहीं भर पाएंगे रकम
नरपतराम ने कहा है कि वह कुछ नहीं करता है. उसके पिता उसका खर्च चलाते हैं. पिता एक सामान्य किसान हैं जो किसी तरह से अपनी जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. 9 जनवरी 2023 को शख्स को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है.
नोट 1000 रुपये का और कीमत 3 लाख, आखिर क्या है इतना खास जो अनमोल हो गया ये नोट
न फर्म, न दुकान, न नौकरी, नोटिस क्यों?
युवक बेरोजगार है और वह हजार भी नहीं कमा पाता है. उसके पैनकार्ड और दूसरे दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हुआ है. उसी के नाम से पैनकार्ड बनाया गया है. फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स दिल्ली का है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान: बेरोजगार को मिला 1 करोड़ 39 लाख रुपये का GST नोटिस, उड़ गए होश