डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं और रोजाना हजारों लोगों से मिल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के खिलाफ आग भी उगलते नजर आ रहा है. हाल ही में राहुल गांधी ने लोगों से बताया कि उन्हें आरएसएस-बीजेपी की एनर्जी को कैसे रोकना चाहिए. राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं और भारत जोड़ी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने अपने मार्शल आर्ट स्किल का प्रदर्शन करते रहते हैं. हाल ही में जब उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत की, तो उन्होंने कुछ मार्शल आर्ट का पाठ पढ़ाया और दिखाया कि वे बीजेपी और आरएसएस की तरफ से आने वाली आलोचनाओं भरी एनर्जी के लिए क्या करते हैं?

राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता को अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल गांधी बता रहे हैं कि विरोधी पार्टियों की शक्ति या ऊर्जा को अपनी शक्ति में कैसे बदला जाए. 

ये भी पढ़ें - चीन के बाद अब तुर्की के सहारे भारत को आंख दिखा रहा है पाकिस्तान!

राहुल गांधी ने कहा, "जिस तरह आरएसएस आप पर हमला करता है और उसमें अपनी सारी ऊर्जा झोंक देता है. तो आप उस ऊर्जा को कैसे अपनी एनर्जी बनाएं? मैं आपको इसके बारे में सिखाता हूं."

राहुल गांधी ने पहले एक कांग्रेसी नेता को घुटनों पर बिठाया और सामने से उनके कंधों पर धक्का दे दिया. नेता ने अपना संतुलन तब खो दिया जब राहुल गांधी ने कहा कि धक्का का इस तरह विरोध नहीं किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने कहा, "अब मैं उन्हें यह बताने जा रहा हूं कि दूसरे व्यक्ति से ऊर्जा लेने के लिए खुद को कैसी स्थिति में लाना है. इसलिए, अपने पैरों को खोलकर बैठ जाएं."

ये भी पढ़ें - गुजरात में BJP क्यों लागू करना चाहती है यूनिफॉर्म सिविल कोड? रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

फिर राहुल गांधी ने दूसरे नेता को बुलाया और कहा कि पहले नेता के कंधे से धक्का मार दो. फिर उन्होंने अन्य नेताओं को बुलाया और बैठे व्यक्ति को धक्का दिया. इस मज़ेदार गतिविधि के कई दौरों के बाद जो नेता बैठा था, उसने कहा, "किसी अजीब कारण से, मैं शक्ति को महसूस ही नहीं कर पा रहा था."

राहुल गांधी ने, "मैं भाजपा के साथ यही करता हूं."

इसके बाद वहां मौजूद लोग राहुल गांधी की तारीफ करते और तालियां बजाते नजर आए.

राहुल गांधी की इस एक्टिविटी के वीडियो क्लिप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीजेपी के नेता मजाक उड़ा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने कई हंसी वाली इमोजी के साथ इस वीडियो क्लीप को शेयर किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi handle energy of RSS-BJP congress leader share martial art lesson on bharat jodo yatra
Short Title
RSS की एनर्जी को संभालने का राहुल गांधी ने बताया तरीका, BJP ने ली चुटकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How Rahul Gandhi fights with the energy of RSS and BJP
Caption

 

How Rahul Gandhi fights with the energy of RSS and BJP

Date updated
Date published
Home Title

RSS की एनर्जी को संभालने का राहुल गांधी ने बताया तरीका, BJP ने ली चुटकी