डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि पुतिन को कैंसर है. इस वजह से उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं. वह सिजोफ्रेनिया के शिकार हो चुके हैं. अब इन खबरों पर जरा ब्रेक लगा तो उनकी बाथरूम हैबिट्स को लेकर चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं.

एक फ्रेंच मैग्जीन का दावा है कि पुतिन जब भी विदेश दौरे पर होते हैं तो वॉशरूम अकेले नहीं जाते. उनके बॉडीगार्ड उनके पीछे-पीछे जाते हैं और उनकी पॉटी कलेक्ट करते हैं. इस पॉटी को सूटकेस में पैक कर रूस भेज दिया जाता है. क्लेम में दावा किया गया है कि पुतिन की पॉटी को खास बैग में सील किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Monkeypox: हो जाएं सावधान, सबसे ज्यादा Homosexual लोगों पर अटैक कर रही है यह बीमारी

क्या है इसकी वजह ?

फ्रेंच मैगजीन ने इसके पीछे एक खास वजह बताई है. उनके मुताबिक ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि रूसी राष्ट्रपति की सेहत से जुड़ी जानकारी लीक न हो. उनके स्वास्थ्य से जुड़ी डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए ऐसा किया जाता है. क्योंकि लोग इससे डीएनए टेस्ट कर उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी हासिल कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. पुतिन को इस बात का डर है कि उनकी सेहत से जुड़ी कोई भी डिटेल कहीं विदेशी इंटेलिजेंस सर्विस के हाथ न लगे. 

यह भी पढ़ें: थोक महंगाई ने निकाला आम लोगों का दम, 16 फीसदी के करीब  WPI

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Putin bodyguards collect his poop and send it back to Russia while during foreign tour
Short Title
विदेश जाकर पॉटी फ्लश नहीं करते Putin, बॉडीगार्ड उसे पैक कर भेज देते हैं रूस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Putin Potty news
Date updated
Date published
Home Title

विदेश जाकर पॉटी फ्लश नहीं करते Putin, बॉडीगार्ड उसे पैक कर भेज देते हैं रूस