डीएनए हिंदी: अपने काम के प्रति ऐसा जुनून कि चोरों के पसीने छुड़ा देता है यह बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड. इन सिक्योरिटी गार्ड साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इनकी हिम्मत और बहादुरी को देखकर हैरान हैं तो वहीं, कुछ लोग इनकी फिटनेस की भी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देखेंगे तो आप भी इनके कायल हो जाएंगे. वायरल वीडियो में अंकल को अकेले ही तीन-तीन चोरों से टक्कर लेते हुए देखा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में तीन चोरों ने मिलकर पंजाब के मोगा के दारापुर गांव में चोरी करने की योजना बनाई. इसके लिए तीनों बाइक पर सवार होकर गांव में डाका डालने भी पहुंचे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां उन्हें एक अकेले शख्स से ही मुंह की खानी पड़ेगी. हुआ यूं कि जैसे ही वे तीनों गांव में घुसे, यहां गेट पर ही उन्हें एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड मिल गए. अब चोरों ने सोचा कि वो तो तीन हैं और गार्ड अकेला, ऊपर से बुजुर्ग भी तो वह हमारा क्या ही बिगाड़ पाएगा. हालांकि, उनकी यह सोच ही उनपर भारी पड़ गई. बुजुर्ग अंकल ने दिलेरी दिखाते हुए अकेले ही उन तीनों के छक्के छुड़ा दिए. गार्ड मंदार सिंह ने तीन अपराधियों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: जान जाए पर Selfie न जाए, डूबते-डूबते भी महिला ने नहीं छोड़ा कैमरा
यहां देखें वीडियो-
पंजाब के मोगा गांव में बदमाशों से अकेला भिड़ा बुजुर्ग, छुड़ाए छक्के, देखें वीडियो#Punjab #oldman pic.twitter.com/iOmcgbMcAa
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 14, 2022
जानकारी के अनुसार, घटना बीते मंगलवार की है. मामले कि जानकारी देते हुए गार्ड ने बताया, 'मैं ड्यूटी पर था. इस दौरान तीन लोग अपना चेहरा ढ़के गांव के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. मुझे उनकी हरकतों पर शक हुआ तो मैंने उन्हें अपना मुंह दिखाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुझपर हमला कर दिया. जवाब में मैंने भी उनका डटकर मुकाबाला किया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इसके बाद वे वापस अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए.'
इधर, मोगा सदर थाना के प्रभारी जसविंदर सिंह ने भी गार्ड की तारीफ करते हुए बताया कि तीनों शख्स चोरी के इरादे से वहां आए थे. 'हालांकि, मंदार सिंह ने उनके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. सिंह ने चोरों को रोकने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इस बीच चोरों ने मंदार सिंह पर हमला भी किया लेकिन वे हारे नहीं, आखिर में उन्हें वहां से उल्टे पांव भागना पड़ा.'
यह भी पढ़ें- Lulu Mall में पढ़ी गई नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा
थाना प्रभारी ने आगे कहा, 'फिलहाल हम सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है, तीनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: 3-3 चोरों से अकेले भिड़ गए सिक्योरिटी गार्ड अंकल, बहादुरी देख अच्छे-अच्छों को आजाएगा पसीना