Viral: प्यार अंधा होता है ये तो सबने सुना होगा. लोग ये भी कहते है कि जंग और इश्क में सबकुछ जायज है. अब हम जो घटना आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर आपके दिमाग में इन बातों को लेकर चीजें क्लियर हो जाएगी. दरअसल मामला पंजाब के मोगा से सामने आया है. यहां पर जब दूल्हा बताई गई जगह पर बारात लेकर पहुंचा तो न तो वहां दुल्हन मिली और न ही वहां कोई मैरिज हॉल मिला.
दिन भर किया इंतजार
दिन भर बारात इंतजार करती रही है लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दरअसल पंजाब के जालंधर जिले के मड़िआला गांव का दीपक कुमार दुबई में नौकरी करता था. उसे इंस्टाग्राम पर खुद को मोगा की बताने वाली मनप्रीत कौर से इश्क हो गया. दोनों में लगभग तीन साल तक इश्कबाजी चली. यहां तक की बात शादी तक पहुंच गई.
3 सालों में कभी नहीं दिखाया चेहरा
हैरानी की बात तो ये है कि लड़की ने कभी भी दीपक को अपना चेहरा नहीं दिखाया वह हमेशा कहती रही कि वह मुंह दिखाई लेने के बाद ही अपना चेहरा दिखाएंगी. दोनों की शादी तय हुई. मामले में ट्विस्ट तब आया जब दीपक बारत लेकर जालंधर के मोगा पहुंचा. दुल्हन ने बताया था कि उनकी शादी जालंधर के रोज गार्डन से होनी है.
ये भी पढ़ें- UP News: फेसबुक से दोस्ती, पहाड़ से धक्का, गर्भपात, फिर जेल..., कहानी सिर्फ रोमांटिक नहीं बल्कि रोम-रोम कंपाने वाली
2 दिसंबर को होनी थी शादी
लेकिन दूल्हे के वहां पहुंचते न तो कोई रोज गार्डन मिला और न हीं दुल्हन मिली. दीपक ने जब लड़की को फोन किया तो लड़की ने जवाब दिया कि रूको हम आपको वहीं लेने आ रगहजब दिनभर बारात ने इंतजार किया फिर पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया. दीपक के पिता प्रेम चंद ने बताया कि हमने कभी लड़की के परिवार से व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की, लेकिन लड़की ने ही हमें शादी के बारे में बताया था. ये शादी 2 दिसंबर को होनी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गजब का इश्क है! जब द्वार पहुंची बारात तो न मिली दुल्हन और न ही मिला मैरिज हॉल, जानें पूरा मामला