Viral Video: पुणे (Pune) के विमान नगर स्थित शुभ गेटवे अपार्टमेंट में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कार पहली मंजिल की पार्किंग से गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया, जिससे कार का नियंत्रण खो गया और वह पार्किंग की दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है पल-पल का मंजर
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार परिसर में दाखिल होती है और कुछ देर बाद पार्किंग की दीवार टूटकर गिर जाती है. इसके साथ ही कार पीछे की ओर गिरते हुए नजर आती है. दिलचस्प बात यह है कि फुटेज में कुछ मीटर दूर खड़ा एक सुरक्षा गार्ड चमत्कारी तरीके से बाल-बाल बच जाता है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मिट गईं दूरियां! एक हुए रूस-यूक्रेन, संगम तीरे एक साथ करते दिखे भजन, देखें Video
सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ऐसे हादसों को रोकने के लिए अब उचित कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पार्किंग के दौरान दीवार तोड़कर पहली मंजिल से गिरी कार, CCTV में कैद हुआ खतरनाक हादसा, Video