डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जान-पहचान के बाद प्यार हो जाने के किस्से बहुत सुने होंगे. अब एक-दूसरे के ऊपर गोलियां बरसाकर जीतने के जुनून वाले PUBG जैसे प्लेटफॉर्म पर भी प्यार होने का मामला सामने आया है. अंडमान-निकोबार (Andman and Nikobar) की एक लड़की को ऑनलाइन पबजी खेलते-खेलते बैटलग्राउंड के अपने 'दुश्मन' से प्यार हो गया. प्यार भी ऐसा कि लड़की ने एक बार लड़के से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरने की ठान ली. नतीजतन लड़की अपने घर से भागकर करीब एक हजार किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर अकेले करते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे में पहुंच गई. लड़का ही नहीं उसकी फैमिली भी लड़की को देखकर हैरान रह गए. फिलहाल यह 'प्यार' अंडमान पुलिस की जांच का हिस्सा बन गया है.
ऑनलाइन रहते थे जान के प्यासे, फिर हो गई दोस्ती
पबजी एक ऑनलाइन गेम है, जिसमें बैटलग्राउंड का नजारा दिखाया जाता है. आमने-सामने खेल रहे खिलाड़ियों को अपने दुश्मन को गोली मारकर खत्म करना होता है यानी वे एक-दूसरे के खून के प्यासे रहते हैं. खून-खराबे वाले इस गेम में भी लगातार एक-दूसरे के साथ खेलते हुए लड़के-लड़की की पहले जान-पहचान और फिर दोस्ती हुई. बाद में यह दोस्ती आपस में ऑनलाइन ही जीने-मरने की कसमों वाले प्यार में बदल गई.
लड़की के पीछे अंडमान पुलिस भी पहुंची बरेली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के बिना बताए अंडमान से गायब हो जाने पर उसकी फैमिली परेशान हो गई. उन्होंने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जांच के दौरान अंडमान पुलिस को लड़की और लड़के के बीच प्यार भरे मैसेज मिले. इस पर अंडमान पुलिस ने लड़की के मोबाइल की लोकेशन चेक कराई. लोकेशन बरेली में मिलने पर अंडमान पुलिस भी फरीदपुर पहुंच गई. यहां बरेली पुलिस की मदद से मंगलवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PUBG ने कराया प्यार, बैटलग्राउंड के 'दुश्मन' को दे बैठी दिल, अंडमान से बरेली पहुंच गई लड़की