डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा में मारुति मानस मंदिर के सचिव की अचानक मौत हो गई. मंदिर के सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह मंच पर प्रवचन दे रहे थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वह वहीं मंच पर गिर गए. प्रोफेसर रणंजय सिंह हनुमान जयंती समारोह के सचिव थे और वह शहर में भी जानी मानी शख्सियत थे. जब रणंजय मंच पर प्रवचन दे रहे थे तब वह बिल्कुल स्वस्थ थे लेकिन लोगों को संबोधित करते करते अचानक ही उनकी सांसें रुक गई. जब वह मंच पर गिरे तो आस पास मौजूद सभी लोग दंग रह गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने रणंजय सिंह को मृत घोषित कर दिया. मंच पर अचानक हुई इस तरह रणंजय सिंह की मृत्यु की घटना को जानने के बाद हर कोई हैरान है.
बिहार के छपरा में प्रवचन के दौरान मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव भगवान को याद करते करते भगवान के श्री चरणों मे पहुंच गए, कथा के दैरान मंच पर हार्ट अटैक आया और मंच पर ही जान चली गयी।
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) October 23, 2022
मौत एक सच है लेकिन ऐसी मौत करोड़ो में किसी एक को मिलती है।#Bihar #RIP pic.twitter.com/5rXrtCyyyT
ये भी पढ़ें - Viral Video: मुंह में दबाई सिगरेट और चिंगारी से जला डाला रॉकेट, यूजर्स बोले- नासा का फाउंडर
रणंजय सिंह की मंच पर अचानक हुई मृत्यु का वीडियो देख लोग हैरान हैं. कई लोग कह रहे हैं कि रणंजय सिंह भगवान को याद करते करते उनके चरणों में पहुंच गए. ऐसी मृत्यु बहुत कम लोगों को मिलती है. प्रोफेसर रणंजय सिंह की उम्र करीब 80 साल थी. वह जाने माने शिक्षाविद और सामाजिक धार्मिक शख्सियत थे.
ये भी पढ़ें - Funny Video: लड़के का ईको-फ्रेंडली दिवाली आइडिया सुनकर आप भी कहेंगे - भाई खेल गया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: प्रवचन देते-देते मंच पर रुक गई सांसें, लोग बोले - ऐसी मौत करोड़ों में से एक को मिलती है