गुजरात के भरूच जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल इतना गुस्सा आया कि उन्होंने टीचर पर थप्पड़ों बारिश कर दी. टीचर को बेंच से खींचकर प्रिंसिपल ने इतना मारा की यह हरकत देखकर हर कोई हैरान है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपी प्रिसिंपल के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
घटना भरूच जिले के जंबूसर शहर के नवयुग स्कूल की है. आरोपी प्रिसिंपल का नाम हितेंद्र सिंह ठाकोर है. जबकि पीड़ित टीचर का नाम राजेंद्र परमार बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिसिंपल करीब 15 सेकंड टीचर को 18 बार थप्पड़ मारता है.
कथित तौर पर यह विवाद मैथ और साइंस की क्लास को संभालने को लेकर बताया जा रहा है. प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ने कुछ शिकायतें मिलने के बाद टीचर राजेंद्र परमार को अपने ऑफिस में बुलाया था. बाताचीत के दौरान दोनों में कहा सुनी हो गई. प्रिंसिपल को इतना गुस्सा आया कि उसने स्कूल में ही टीचर की धुनाई कर दी.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल केबिन में बैठे टीचर से बात कर रहे हैं. दो अन्य लोग भी बैठे हुए हैं. अचानक प्रिंसिपल ठाकोर अपनी कुर्सी से उठते हैं और बेंच पर बैठे टीचर राजेंद्र परमार को खींचकर नीचे गिरा देते हैं. इसके बाद उसके मुंह पर थप्पड़ ही थप्पड़ मारने लग जाते हैं.
શાળાના પ્રિન્સિપાલે શિક્ષકને ઢીકાપાટુ મારીને ધોઇ નાખ્યો, ભરૂચના જંબુસરની નવયુગ વિદ્યાલયનો વીડિયો વાયરલ...#viralvideo #trendingvideo #bharuch #videoviral #gujarat pic.twitter.com/zFAyCC0CJX
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) February 8, 2025
यह भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, पोस्ट किया भावुक VIDEO
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह करीब 18 बार टीचर के गाल पर थप्पड़ जड़ते हैं. स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिक्षा अधिकारी को शिकायत की है. इस मामले में जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. जल्द ही प्रिंसिपल का बयान दर्ज किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Principal slaps teacher
बेंच से खींचकर पटका, 25 सेकंड में मारे 18 थप्पड़... गुजरात में टीचर के साथ प्रिंसिपल की करतूत CCTV में कैद