अक्सर कहा जाता है कि कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे क्या. लेकिन अब इस जमाने में कोई बिछड़ता नहीं है बल्कि मिल जाते हैं. कुंभ में एक पुलिसवाले अंकल की अपने कॉलेज की क्लासमेट से 36 साल बाद मुलाकात हो गई. दोनों एक दूसरे को देखकर काफी खुश हुए और कॉलेज के दिनों को याद कर दोनों ने ठहाके भी लगाए. महाकुंभ में कॉलेज की अपनी दोस्त से मिलने के बाद पुलिस वाले अंकल ने उनके साथ एक वीडियो भी बनाया और लोगों से उनका परिचय भी करवाया. ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कि पुलिस वाले अंकल जिनका नाम संजीव कुमार सिंह है, उनकी महाकुंभ मेले में ड्यूटी लगी हुई है. इसी मेले में वे अपनी दोस्त रश्मि गुप्ता से 36 साल बाद मिले. सन् 1988 के बाद ये पहली बार था जब वे एक दूसरे से मिले. फिलहल रश्मि गुप्ता जी KKV डिग्री कॉलेज लखनऊ में टीचर हैं और पुलिस अंकल अब थानेदार बन चुके हैं. वीडियो में संजीव जी अपनी क्लासमेट से पूछते हैं कि महाकुंभ में आकर उन्हें कैसा लगा. इस पर रश्मि जी मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं और कहती हैं कि उन्हें यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा. यहां व्यवस्थाएं भी दुरुस्त हैं और संजीव ने स्पेशली हमारे लिए बहुत ही अच्छा करवा दिया. 

ये भी पढ़ें-डिजिटल भक्ति का नया अंदाज, Video कॉल पर फोन को ही लगवाई संगम में डुबकी, Viral हुआ वीडियो!

इसके बाद रश्मि जी कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने क्लासमेट संजीव जी की टांग खिचाई करती हैं. रश्मि जी बताती हैं कि कॉलेज के दिनों में संजीव जी बड़े ही शर्मीले स्वभाव के थे, जो कॉलेज में बिल्कुल शांत और सीधे-साधे हुआ करते थे. लेकिन अब उनकी पर्सनालिटी बदल ई है और बहुत ही बढ़िया हो गई है. रश्मि जी की बातें सुनकर संजीव बोलते हैं कि आदमी अपनी जवानी में अच्छा लगता है. अब कोई बताए कि भला बुढ़ापे में कौन अच्छा लगता है. आज मेरी उम्र 55 साल से अधिक हो चुकी है और आज ये मेरी तारीफ कर रही हैं. ऐसे ही उन्होंने वीडियों में कई पुरानी बातों का जिक्र किया. 

यूजर्स ने किया कमेंट 
संजीव जी की इन बातों को सुन रश्मि जी खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं और बोलती हैं कि उम्र के साथ इंसान और भी परिपक्व हो जाता है, ये आज समझी मैं. अंत में पुलिस वाले अंकल भी उनकी इस बात को मान लेते हैं. इस वीडियो को संजीव जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @sanjeevksingh112 से पोस्ट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. जहां कुछ लोगों ने रश्मि जी को उनकी एक्स बताया तो वहीं, इस दोस्ती का किस्सा लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
policeman meets his class mate after 36 years in mahakumbh both remembered old days laughed together video goes viral
Short Title
महाकुंभ में 36 साल बाद मिले दो क्लासमेट, पुलिसवाले ने कॉलेज के दिनों को किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: महाकुंभ में 36 साल बाद मिले दो क्लासमेट, पुलिसवाले ने कॉलेज के दिनों को किया याद, महिला ने भी खोली पोल  
 

Word Count
502
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसवाले की मुलाकात अपनी कॉलेज की सहेली से हो गई और फिर दोनों ने पुराने दिनों को याद किया.