डीएनए हिंदी: आए दिनों देश और दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती है. एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. इस विमान में पायलट और के साथ-साथ यात्री सवार थे. क्रैश होने के बाद पायलट और यात्री सुरक्षित है. विमान क्रैश होने के बाद सभी आसमान से गिरते हुए पेड़ों के झुरमुट में जा फंसे. इसके चलते उनकी जान बच पाई. एक रेस्क्यू टीम ने 40 फीट ऊपर पेड़ों की टहनियों में फंसे यात्रियों को बचाया.
ये भी पढ़ें - Video: ट्रेन में पत्नी के पैरों पर नेल पॉलिश लगाता दिखा बंदा, लोग बोले- सच्चे प्यार को सलाम
हादसे के बाद 7 पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके पर पायलट और यात्रियों की जान बचाई. इस प्लेन में पायलट समेत कुल 2 यात्री सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने जंगल की तरफ आने वाली सड़क के रास्ते को ब्लॉक कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदर के रक्षक बने हनुमान, डूबने से बचाई जान
प्लेन क्रैश मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया, "हमें सोमवार सुबह एक विमान के टकराने की रिपोर्ट मिली थी. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सर्विस के साथ हमारी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral News: क्रैश हुआ प्लेन, पेड़ पर लटके यात्री और पायलट