डीएनए हिंदी: भारत में जहां कुछ जगहों पर मानसून की बारिश (Rain in India) के चलते गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं विदेशों में भीषण गर्मी ने ऐसी तबाही मचा रखी है कि लोगों को सांस लेने तक में परेशानी हो रही है. लोग ठंडी जगह पर आउटिंग कर खुद को कूल रखने की कोशिश कर रहे हैं. एसी का बिल देख लोगों के होश उड़ रहे हैं. अब इंसान तो जैसे-तैसे खुद को ठंडा रखने का रास्ता निकाल ही ले रहे हैं लेकिन जरा सोचिए उन जानवरों का क्या जो ना तो एसी में बैठ सकते हैं और ना ही आउटिंग पर जा सकते हैं. ऐसे में वे बेजुबान करें भी तो क्या?

सूअरों को लगाई जा रही सनस्क्रीन
जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है. यहां सोमवार और मंगलवार के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. इस बीच जहां लोगों ने खुद को धधकती धूप से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपानाए, वहीं जानवारों का भी खास ख्याल रखा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इग्लैंड के कुछ हिस्सों में बीते दो दिनों इतनी गर्मी रही कि यहां सूअरों को सनस्क्रीन लगाई गई. इग्लैंड में रॉयल वेल्श पिग्स (Royal Welsh Pigs) को ठंड़ा रखने के लिए पानी के साथ-साथ सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Gau Mutra: इस राज्य की कांग्रेस सरकार खरीदेगी गोमूत्र, जानिए क्या है रेट

दरअसल, वेल्स में यूनाइटेड किंगडम का एग्रीकल्चर शो होने वाला है. कहा जा रहा है कि उस दिन गर्मी अपनी चरम पर होगी. ऐसे में इस बार इस शो में शामिल होने वाले रॉयल वेल्श पिग्स को गीले कंबल की बजाय सनस्क्रीन लोशन लगाकर पेश किया जाएगा. मामले को लेकर इन पिग्स की देखभाल करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें बढ़ते हुए तापमान में ज्यादा केयर करने की जरूरत है. यही वजह है उन्हें भी इंसानों की तरह सनस्क्रीन लगाकर ठंड़ा रखने की कोशिश की जा रही है.

इसके अलावा ब्रिटेन में लाल रंग के बालों वाले लोगों को Showcase Cinemas की ओर से फ्री एंट्री के ऑफर दिए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सूरज की किरणें लाल रंग के बालों वाले लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन सिनेमा हॉल के अंदर उन्हें गर्मी से कुछ हद तक रहात तो मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- Yasir Shah: पाकिस्तानी बॉलर ने ऐसा क्या किया, जो फैन्स को याद आई शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pigs in UK are being lathered with sunscreen as temperature hits dangerously high records
Short Title
यहां इंसान से ज्यादा सूअर की केयर कर रहे लोग, लगाई जा रही है सनस्क्रीन और...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

यहां इंसान से ज्यादा सूअर की केयर कर रहे लोग, लगाई जा रही है सनस्क्रीन और...