Austrian woman Ganesha cake: एक यूरोपीय महिला इसलिए वायरल हो गई क्योंकि उसने भगवान गणेश को पारंपरिक ऑस्ट्रियन चॉकलेट केक का भोग लगाया. ग्लोरिया रिच गोट्थार्ड नाम की यह महिला खुद को ' सनातन धर्मी' धर्मी बताया है. भगवान गणेश को इस महिला ने जब ऑस्ट्रिया का पारंपरिक चॉकलेट केक चढ़ाया तो यूजर्स को यह काम बहुत शुभ और भावविभोर करने वाला लगा.
क्या है वायरल पोस्ट
महिला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'ऑस्ट्रियन सनातन धर्मी होने के नाते, मैंने भगवान गणेश को ऑस्ट्रियन भोजन का भोग लगाया है. भगवान श्री गणेश के लिए मैंने साचेर्टोर्टे (चॉकलेट केक) चढ़ाया.' साथ ही महिला ने भगवान गणेश के सामने चॉकलेट केक का प्रसाद चढ़ाकर फोटो भी खींचा. एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. भारतीयों के लिए यह गर्व का पल है.
यह भी पढ़ें -Viral: 'हां ये कर लो पहले...', पति-पत्नी का Valentine's Day' पर ये अनोखा समझौता, लोगों ने पकड़ लिया अपना माथा
As an Austrian Sanatana Dharmi I offer Austrian foods to the Gods.
— Ingestohter (Gaurī) (@Ingestohter) March 1, 2025
This is Sachertorte (chocolate cake) for Lord Sri Ganesha 🙏 pic.twitter.com/mg2RsJQAl0
यूजर्स की क्या है राय?
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'गणपति जी के प्रसाद को अपग्रेड करने के लिए याचिका डालनी चाहिए और अब बप्पा के लिए चॉकलेट मोदक होने चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत ही सुंदर, आपकी भावना और भक्ति भगवान जरूर स्वीकार करेंगे. गणेश जी आपकी प्रार्थनाओं को जरूर स्वीकार करेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, भगवान को भोग लगाते समय भावना का सही होना जरूरी है. भगवान हमारी तरह संकुचित दिमाग के नहीं होते. आपके विश्वास के लिए शुभकामनाएं और गुड विशेज. एक अन्य ने लिखा, 'हमारे क्षेत्र में जो उपबल्ध होता है हम भगवान को वही चढ़ाते हैं.' गोट्थार्ड ने कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'हां, ये अच्छा है. मुझे लगता है कि सभी को अपना बेस्ट स्थानीय भोजन भगवान को ऑफर करना चाहिए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऑस्ट्रियाई महिला ने भगवान गणेश को चढ़ाया ऐसा प्रसाद कि यूजर्स बोले-'वाह! अब चॉकलेट मोदक की याचिका डालेंगे'