Physics Wallah Viral Video: ऑनलाइन टीचिंग होने के बाद टीचर्स के लिए पढ़ाने का कॉम्पीटीशन बढ़ गया है. आजकल लोग पढ़ाने के लिए भी अनोखे तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा तरीका फिजिक्स वाला के टीचर ने अपनाया. उन्होंने तरीका केमिस्ट्री पढ़ाने के लिए इतना नायाब तरीका अपनाया कि जमीन पर ही लेट गए. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया और लोग इंटरनेट पर अब टीचर की खिंचाई कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में, देखें
ऐसे ही एक वीडियो में, लोकप्रिय एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिजिक्स वाला के एक शिक्षक छात्रों को कैमिस्ट्री में चिरैलिटी (Chirality) की अवधारणा को समझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रासायनिक यौगिक की संरचना समझाते समय, टीचर को अणु के घूमने का प्रदर्शन दिखाने के लिए खुद ही जमीन पर लेट गए. लाइव फिजिक्स वालाह सत्र के फुटेज में शिक्षक को स्क्रीन के सामने खड़े दिखाया गया है जब वह अपने हाथों और पैरों पर नीचे बैठना शुरू करता है और जमीन पर लेट जाता है. धीरे-धीरे दोनों पैरों को उठाते हुए मूवमेंट समझाने की कोशिश करता है.
Absolute cinema 🎥 pic.twitter.com/KkhZwOr9dD
— Priyanka 🪷 (@Oyepriyankasun) December 14, 2024
यह भी पढ़ें - कितने पढ़े-लिखे हैं Physics Wallah Alakh Pandey? - DNA India
यूजर्स ने कर दी टांग खिंचाई
इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने टांग खिंचाई कर दी. एक ने लिखा-अच्छा खासा कॉन्सेप्ट ही बिगाड़ दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा-सर किसी दिन बायोलॉजी पढ़ाने लगे कहीं तो..' एक ने लिखा-कहां-कहां से ये जोकर मिल जाते हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है,'पूरी तरह से फिल्मी.' वीडियो पर कुछ यूजर्स ने टीचर की खिंचाई कर दी कुछ ने उनके पढ़ाने के तरीके की तारीफ भी की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Chemistry पढ़ाने के लिए जमीन पर लेटे Physics Wallah के टीचर, Video देख यूजर्स ने दबाई दांतों तले उंगली