Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो पालतू कुत्ते का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता शराब पीकर टल्ली हो गया है. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी रुक नहीं रही है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी पालतू कुत्ते ने या जानवर ने किसी नशीली चीज का सेवन किया हो. इसके पहले एक गोरिल्ला का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब छाया हुआ था, जिसमें वह सगरेट पीते दिखता है.
वीडियो में गिर रहा
बता दें कि इस वीडियो को कुत्ते की मालकिन ने ही शेयर किया है. कुत्ते की मालकिन ने इस वीडियो में साफ तौर पर बताया है कि फर्श पर पड़ी शराब की बोतल उसे मिली, जो कि आधी खाली हो चुकी थी. साथ ही किचन के काउंटर पर वोदका की बोतल भी खाली मिली थी. वहीं शराब पीने के बाद कुत्ते की हालत काफी खराब हो गई. इसे पीने के बाद कुत्ता चल नहीं पा रहा था.
Nahh the dog got himself drunk??😭💀 pic.twitter.com/Kn8yfi1lh9
— Crazy Clips (@crazyclips_) November 30, 2024
ये भी पढ़ें- बेतिया में एक शख्स ने 2 युवकों को चाकू गोदकर मार डाला, मौके पर हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला
इस अकाउंट से किया गया शेयर
इस वीडियो को @CrazyClips के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि मालकिन जब कुत्ते को चलने को कहती है कुत्ता ठीक तरह से चल भी नहीं पाता है. य देखकर कुत्ते की मालकिन हंसने लगती है. वहीं कुत्ता चलने का काफी प्रयास करता है, लेकिन वह डगमगाते हुए चल पाता है. इस वीडियो को अब तक 22 लाख लोग देख चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शराब की बोतल आधी कर दी कुत्ते ने, मालकिन के बुलाने पर लड़खड़ाते हुए गिरा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी