डीएनए हिंदी: एक शख्स ने नेकेड यानी बिना कपड़ों के घूमता नजर आया. इसको लेकर काफी विवाद हैं. कई दिनों से सड़क पर नेकेड होकर घूम रहे शख्स के खिलाफ लोगों ने शिकायत की. ऐसे में मामला जब निचली अदालत के पास पहुंचा तो शख्स पर जुर्माना लगा दिया. अहम बात यह है कि कोर्ट में भी शख्स लोअर कोर्ट में भी मात्र जूते पहनकर गया था. इस पर जब जुर्माना लगाया.
इस बीच यह मामला हाईकोर्ट के पास पहुंचा था. स्पेन के हाईकोर्ट ने शख्स के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लोअर कोर्ट के निर्णय को पलट दिया है. इस मामले में एलेजांड्रो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह उनकी स्वतंत्रता का हनन है. एलेजांड्रो ने कहा था कि साल 2020 में उन्होंने नेकेड होकर घूमना शुरू कर दिया था.
'मैं सुसाइड कर लूंगा' दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाते ही क्यों कही ऐसी बात, जिससे मच गया हड़कंप
वैलेंसिया कोर्ट ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा, "एलेजांड्रो कोलोमार के नेकेड होकर घूमने से नागरिक सुरक्षा, शांति या सार्वजनिक व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं हुई. वह अलादिया में दो अलग-अलग बार नेकेड घूमते हुए दिखाई. कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि वह नेकेड होकर अपने गांव के आसपास घूम सकते हैं."
असली ट्रेन में Subway Surfer खेल रहा बच्चा, वीडियो में देखें कैसे जोखिम में डाल दी जान
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की, लेकिन ऐसे भी लोग थे जिन्होंने उनका सपोर्ट किया. बता दें कि अलेजांड्रो के कई फोटो/वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वह खेतों के बीच नेकेड होकर साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं. अलेजांड्रो ने बताया कि एक बार तो उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया भी गया था. गौरतलब है कि स्पेन में पब्लिक न्यूडिटी 1988 से कानूनी तौर पर वैध है. यहां कोई भी शख्स सड़कों पर नेकेड होकर घूम सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सड़क पर बिना कपड़ों के घूमना है लोगों की आजादी का अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया चौंकाने वाला फैसला