डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों काफी चर्चा में है और वह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की है. आज असम के गुवाहाटी में भारत बनाम साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इसी दौरान रोहित शर्मा की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो जाती है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा एक पुलिस ऑफिसर के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को उपायुक्त पोनजीत दोवराह ने शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने रोहित शर्मा को आज के मैम के लिए गुड लक बोला है.
हालांकि, यह तस्वीर जितनी शुभकामना देने के ध्येय से शेयर की गई है मगर सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि टीम इंडिया से सलामी बल्लेबाज कहीं गिरफ्तार तो नहीं हो गए!
ये भी पढ़ें - तमंचे पर डिस्को हो रहा था सरेआम, नहीं था पुलिस का कोई खौफ
यहां देखें रोहित शर्मा की तस्वीर
Best of luck. Ek century ban ta hein. @ImRo45 pic.twitter.com/SDsZMF1fY0
— Ponjit Dowarah (@ponjitdowarah) October 1, 2022
रोहित शर्मा की यह तस्वीर लोगों के रिएक्शन बटोर रही है. एक यूजर ने लिखा, "पहले तो मुझे लगा कि आप इन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, इस तस्वीर में कोई मुस्कुरा नहीं रहा है ऐसा क्यों? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक पल के लिए मुझे लगा कि कोई अपराधी पकड़ा गया है जो रोहित शर्मा जैसा दिखता है.
ये भी पढ़ें - बीयर केन क्लास में रख कर बच्चों को पढ़ा रहा था टीचर, नशे में था धुत्त
पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराने के बाद जहां टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने के लिए लड़ेगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पुलिस के साथ रोहित शर्मा की तस्वीर देख लोग हैरान, यूजर्स बोले- कहीं गिफ्तार तो नहीं कर लिया!