Viral Video: हाथी को ह्यूमन फ्रेंडली जानवर माना जाता है वह अधिकतर इंसानों के नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन जंगल में रहने वाले हाथियों से अक्सर दूर रहने और उन्हें परेशान न करने की सलाह दी जाती है. केवल हाथी ही नहीं कोई भी जंगली जानवर के पास जाना या शरारत करना जानलेवा हो सता है. शोसल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जब हाथी को आया गुस्सा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथी को ट्रेक कर रहे है. तभी हाथी उनकी तरफ बढ़ने लगाता है. ये लोग फिर भी उसके आने का इंतजार कर रहे थे. तभी हाथी इन लोगों की तरफ दौड़ना शुरू कर देता है. उसे दौड़ते हुए देख ये लोग कार में सवार होकर पीछे तरफ भागते हैं. थोड़ी दूर तक हाथी उनका पीछा करता है और फिर छोड़ देता है.
How not to track a radio collared elephant
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 12, 2024
Life is precious. Let it remain so. Never ever go near a problematic elephant. pic.twitter.com/ugPJ4qfMVH
रेडियो कॉलर वाला हाथी
यह एक रेडियो कॉलर वाला हाथी है जिसके साथ खासतौर पर छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन हाथियों का व्यवहार सामान्य नहीं होता है उन्हें रेडियो कॉलर पहनाया जाता है. इसमें एक जीपीएस लगा होता है जिससे हाथियों के व्यवहार की निगरानी की जाती है. इस वीडियो को रिटायर्ड आएफएस ऑफिसर सुसांत नंदा ने शेयर किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: हमारे इलाके में हमी से गुंडई! जंगल में गजराज से मस्ती करना पड़ा भारी, जान बचाकर भागे लोग