डीएनए हिंदी: Pebbles World's oldest dog: पेबल्स नाम के पालतू डॉगी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा है. पेबल्स नाम के इस कुत्ते के नाम पर दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते का रिकॉर्ड दर्ज है. इस कुत्ते का नाम मई में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. पेबल्स की हाल ही में 22 साल की उम्र में मौत हो गई है, पेबल्स के इतने दिन जीवित रहने की बात जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल कुत्तों की औसतन आयु 10 से 13 साल होती है या फिर कुछ कुत्ते 15-16 साल तक जीते हैं. 

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर

पेबल्स नाम का यह कुत्ता अमेरिका के साऊथ कैरोलिना में रहता था. पेबल्स की मौत सोमवार, 3 अक्टूबर को हुई जब वह घर में अपने मालिक बॉबी और जूली ग्रेगरी के साथ था. पेबल्स का जन्म 28 मार्च 2000 में हुआ था. पेबल्स ने अपने पार्टनर रॉकी के साथ तीन अलग-अलग बार में 32 बच्चों को जन्म दिया था. पेबल्स के पार्टनर रॉकी की मौत 2017 में हो गई थी जब वह 16 साल का था.

ये भी पढ़ें - इस महंगी मछली को खाने पर हो सकती है जेल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

जूली ने बताया कि, जब बॉबी सोफे पर बैठकर कहानी पढ़ रहे थे तभी उन्होंने एक ऐसे डॉगी की कहानी के बारे में पता चला जिसके नाम पर सबसे ज्यादा उम्रदराज कुत्ते होने का रिकॉर्ड दर्ज था और उसकी उम्र 21 साल थी और जूली को जब यह पता चला तो उन्होंने पेबल्स का नाम इस रिकॉर्ड के लिए भेज दिया, जिसकी उम्र 22 साल थी. इसके बाद पेबल्स का नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. जूली ने पेबल्स की इतनी लंबी जिंदगी के राज के बारे में बताते हुए कहा कि वह उसकी बहुत अच्छे से देखभाल करती थी और उसे हमेशा हेल्थी फूड और बढ़िया मेडिकल ट्रीटमेंट देती थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pebbles World oldest dog dies name was recorded in Guinness Book of World Records
Short Title
दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की हुई मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pebbles dog
Caption

Pebbles dog

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते की हुई मौत, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था नाम