डीएनए हिंदी: बिजली की समस्या का सामना तो कभी न कभी हम सबने ही किया है. दस मिनट के लिए भी बिजली जाती है तो ऐसा लगता है कि क्या किया जाए कि ये बत्ती गुल न हो लेकिन हमारे हाथ में कुछ नहीं होता. अब अगर हम कहें कि आप बिजली पैदा कर सकते हैं तो ? वो भी कुछ कदम चलकर तो यकीन होगा ? आपको शायद यकीन न हो लेकिन ऐसा एक शहर में हो रहा है. यह काम इंग्लैंड के एक शहर में हो रहा है. यहां एक हाई टेक बाउंसी पेवमेंट बनाया गया है. जब इस पेवमेंट पर कोई चलता है तो इससे इलेक्ट्रिसिटी यानी बिजली पैदा होती है.

यह भी पढें: Fight Video: शादी में बिन बुलाए पहुंचा पड़ोसी तो दुल्हन के बाप ने कर दिया हंगामा

Telford and Wrekin Council ने एक 6 मीटर लंबा पेवमेंट बनाया है. यह लोगों के कदमों को इलेक्ट्रिसिटी में बदलता है. इससे आप मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. यह बिजली बनाने के लिए आपको केवल इस रास्ते पर चलना है. यहां बेंच भी लगाए गए हैं जिनके साथ ही चार्जिंग पॉइंट लगे हैं. इनकी मदद से आप अपना मोबाइल या डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपने कितनी बिजली पैदा की तो आप वहां लगी स्क्रीन्स पर चेक कर सकते हैं. ये स्क्रीन सोलर पावर से चलती हैं. इस पेवमेंट की शुरुआत अक्टूबर में हुई. ऐसे ही प्रोजेक्ट दुबई, मिलान और हॉन्गकॉन्ग में भी शुरू किए जा सकते हैं.

यह भी पढें: सड़क की हालत खस्ता होने पर युवक ने दिया धरना, वायरल हो रहा है वीडियो

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pavement in UK generates electricity when people walk on it
Short Title
इस फुटपाथ पर पैदल चलकर बिजली बना सकते हैं आप, काम आएगा हर कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Track symbolic
Date updated
Date published
Home Title

इस फुटपाथ पर पैदल चलकर बिजली बना सकते हैं आप, काम आएगा हर कदम