डीएनए हिंदी: शनिवार सुबह कोलकाता के एक अस्पताल की आठवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये घटना मध्य कोलकाता के व्यस्त मल्लिक बाजार चौराहे की है. मृतक को बचाने के लिए कई कोशिशें की गईं लेकिन सारी कोशिशें विफल रहीं. जब तक कोई उस तक पहुंच पाता, वह आठवीं मंजिल से कूद चुका था. 

जानकारी के अनुसार, कोलकाता के लेक टाउन इलाके में रहने वाले मृतक का नाम सुजीत है. गुरुवार सुबह सुजीत को कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में भर्ती कराया गया था. आज सुबह करीब 11 बजे सुजीत को अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी. हालांकि, इस बीच उसकी अस्पताल में मौजूद वार्ड ब्वॉयज के साथ किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई जिसके बाद वह अस्पताल की आठवीं मंजिल की खिड़की में बैठ गया. 

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme को लेकर गृह मंत्रालय ने किया ऐलान, कहा- अग्निविरों को यहां नौकरी में मिलेगी छूट

घटना की जानकारी मिलने के बाद सुजीत के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने सुजीत को समझाने कि काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. बताया जा रहा है कि सुजीत करीब डेढ़ घंटे तक खिड़की पर लटका रहा. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मी भी लाख कोशिशों के बावजूद उसे नीचे नहीं उतार सके. दमकल विभाग ने सुजीत तक पहुंचने कि कोशिश की लेकिन वह लगातार उन्हें नीचे कूदने की धमकी देता रहा. यहां तक कि उसके कुछ रिश्तेदारों ने भी उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वे भी कुछ ना कर सके. सुजीत ने उनकी एक ना सुनी और आखिरकार सीधे आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी.

 

वहीं, अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नीचे गिरते समय सुजीत के शरीर दो बार इमारत की दीवार से टकराते हुए देखा जा सकता है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद सुजीत को तुरंत आपातकालीन इकाई में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Gujarat Riots पर बोले अमित शाह- मीडिया, NGO और विपक्षियों की तिकड़ी ने नरेंद्र मोदी को किया बदनाम, मांगें माफी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Patient Jumps From 7th Floor Of Kolkata Hospital Dies
Short Title
मरीज ने अस्पताल की आठवीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अस्पताल की आठवीं मंजिल से कूदा शख्स, मौत
Date updated
Date published
Home Title

मरीज ने अस्पताल की आठवीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, वीडियो देख कांप उठेगी रूह