Viral Video News: ट्रेन यात्रा के दौरान चाय बेचने वाले विक्रेताओं से ज्यादातर लोग परिचित होंगे, जो बड़ी केतली के साथ चाय-चाय पुकारते हुए डिस्पोजल कप में चाय बेचते हैं. अब ऐसा ही एक दृश्य हवाई जहाज में भी देखने को मिल रहा है. जब एक यात्री प्लेन में चाय बेचता नजर आया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

प्लेन में चाय बेचना
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्लेन के अंदर यात्रियों को चाय सर्व करता हुआ नजर आता है. वह चाय-चाय कहते हुए 4-5 लोगों को कप में चाय दे रहा है. इस दौरान उसे कैमरे के सामने अपने इस काम का वीडियो बनवाते हुए देखा जाता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसे रिकॉर्ड कर रहा होता है. दिलचस्प बात यह है कि हवाई जहाज में यात्रियों को खड़ा होना मना होता है, लेकिन इस वीडियो में वह चाय बेचते हुए खड़ा दिखता है.

इंटरनेट पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, यह तो अब ट्रेन की जनरल क्लास जैसा हो गया है. वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को राजस्थानी आतिथ्य का एक उदाहरण मानते हुए इसे सराह रहे हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की, शुद्ध राजस्थानी आतिथ्य. मैं तब तक पैसे नहीं लूंगा जब तक आप जो चाहें न दे दें. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इसे हंसी-मज़ाक में लिया. एक ने कहा, मुझे यह अच्छा लगा, लेकिन मैंने तो ठीक समय पर एविएशन इंडस्ट्री छोड़ दी.


ये भी पढ़ें-Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ High Court का बड़ा फैसला, 'शव के साथ यौन संबंध बनाना रेप नहीं'

वायरल वीडियो की लोकप्रियता
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aircrew.in ने पोस्ट किया है. यह शॉकिंग इमोजी के साथ कैप्शन दिया गया है. वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं. इसके अलावा, पोस्ट पर 600 से अधिक कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो में लिखा गया है इंडिगो वाले, यह क्या हो रहा है तुम्हारी फ्लाइट पर.

Url Title
Passenger started selling tea in plane viral vido people said this become general class of train
Short Title
प्लेन में चाय बेचने लगा पैसेंजर, Video देख लोग बोले- ये तो ट्रेन का जनरल क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
viral news
Date updated
Date published
Home Title

प्लेन में चाय बेचने लगा पैसेंजर, Video देख लोग बोले- ये तो ट्रेन का जनरल क्लास बन गया!

Word Count
362
Author Type
Author
SNIPS Summary
Viral News: ट्रेन में सफर करने वाले लोग अक्सर चाय पीते हैं, लेकिन क्या आपने प्लेन में किसी को चाय बेचते सुना है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन में एक व्यक्ति प्लेन में चाय बेचते दिख रहा है.