प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर करीब 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. भीड़ की वजह से परिजनों को अपने बच्चों के खोने का डर सताए रहता है. इस बीच एक परिवार ने एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला है कि अगर उनके बच्चे खो भी जाएं तो उनसे संपर्क करके मिल जाएंगे.
दरअसल, यह परिवार महाकुंभ में स्नान करने मध्य प्रदेश के भोपाल से आया था. परिवार में कुल 11 लोग थे. जिनमें 3 बच्चे भी शामिल थे. माता-पिता ने तीनों बच्चों के हाथ पर मेहंदी से अपना नाम और मोबाइल नंबर लिख दिया. ताकि अगर वह बिछड़ जाएं तो उनके हाथ पर लिखे नंबर से कोई उनसे संपर्क कर सके.
माता-पिता की यह तरकीब हर किसी को पंसद आ रही है. क्योंकि हाथ में बैंड या गले में कोई लॉकेट बांधने से उसके टूटकर गिरने की आशंका रहती है, लेकिन मेहंदी से लिखे मोबाइल नंबर और नाम जल्दी से मिट नहीं सकता.

यह भी पढ़ें- आंखों से आंसू निकाले, यकीन दिलाया... दिमाग हिला देगी दिल्ली में 1.6 लाख रुपये की ठगी की ये घटना
मेहंदी से बच्चों के हाथ पर लिखे नाम और नंबर की तरकीब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग माता-पिता के इस अनोखे तरीके की सराहना कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि भीड़-भाड़ में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इस तरह का ही तरीका अपनाना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh
महाकुंभ में बच्चे खो न जाएं, मां-बाप ने निकाली गजब की तरकीब, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा